नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी ने इस वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून की के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी के नतीजों के मुताबिक मारुति Q1 में मुनाफे से घाटे में आई है. पहली तिमाही में कंपनी को 250 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. जबकि कंपनी को 445 करोड़ रुपये का घाटा होने का अनुमान था.
पहली तिमाही में कंपनी की आय 4107 करोड़ रुपये रही है. कंपनी के सूचीबद्ध होने के बाद यह पहला मौका है जब उसे घाटा हुआ है. कोरोना वायरस के कारण कंपनी को ये भारी नुकसान उठाना पड़ा है. कोरोना के कारण कंपनी की ब्रिकी बुरी तरह प्रभावित हुई है.
वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी को 249 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 1436 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ हुआ था. तो वहीं सालाना आधार पर कंपनी की अन्य आय 836 करोड़ रुपये से बढ़कर 1318 करोड़ रुपये रही है. पहली तिमाही में कंपनी का टैक्स खर्च 475 करोड़ रुपये रहा है. (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved