img-fluid

Maruti की ये कर हुई सेफ्टी टेस्ट मे फेल

November 12, 2020


नई दिल्ली। Maruti की SUV लुक वाली छोटी कार S-Presso सेफ्टी के मामले में जबर्दस्त फेल हुई है। इस मिनी SUV में सुरक्षा के नाम पर वैसे तो 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन जब इसको टेस्टिंग के पैमाने पर उतारा गया तो चौतरफा फिसड्डी निकली। कुछ दिन पहले ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट (Crash Test) में S-Presso ने सुरक्षित मिनी SUV के नाम पर जीरो-स्टार हासिल किए हैं। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में जीरो-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई है।

सेफ्टी के मामले में फिसड्डी S-Presso
ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट के दौरान ये दिखा कि ये कार ड्राइवर और उसकी बगल वाली सीट पर बैठे सहयात्री की छाती को सुरक्षा नहीं दे सकी। क्रैश के दौरान ड्राइवर की गर्दन को ठीक सुरक्षा मिली, लेकिन बगल की सीट पर बैठे सहयात्री की गर्दन को पूरी सुरक्षा नहीं मिल सकी। ड्राइवर के घुटनों की सुरक्षा में भी कमी रही, हालांकि सहयात्री के घुटनों को पूरी सुरक्षा मिली।

Maruti S-Presso के बॉडीशेल को भी अच्छी रेटिंग नहीं मिली है। यानि ये कार ज्यादा वजन नहीं झेल सकती है। बच्चों की सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी ये कार सिर्फ 2 स्टार ही हासिल कर पाई है। क्रैश टेस्ट के इतने खराब रिजल्ट तब हैं जब इसमें इस्तेमाल की गई कार में ड्राइवर-साइड एयरबैग, ABS, EBD जैसे फीचर्स मौजूद थे।
ग्लोबल NCAP के महासचिव एलेजांद्रो फुरास का कहना है कि यह बेहद निराशाजनक है कि भारतीय कार बाजार की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी अपने उपभोक्ताओं के लिए इस तरह के कम सुरक्षा प्रदर्शन की पेशकश करती है। मारुति के लिए अब वक्त आ गया है कि वो ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाए।’

जबकि सेफ्टी फीचर्स से लैस है S-Presso
मारुति सुजुकी S-Presso मे EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड Airbag, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम सभी वेरिएंट में दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग्स उपलब्ध हैं। इस कार को मिनी SUV का लुक दिया गया है। इसमें बड़े हैलोजन हेडलैम्प दिए गए हैं। LED DRLs हेडलाइट के नीचे हैं। फ्रंट और रियर बंपर बेहद बड़े साइज के दिए गए हैं। मारुति सुजुकी ने इस कार को CNG इंजन के साथ भी लॉन्च किया है।

 

Share:

दिग्विजय सिंह ने भाजपा की जीत को बताया अप्रत्याशित, कमलनाथ पर जताया भरोसा

Thu Nov 12 , 2020
भोपाल।  मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उपचुनाव में भाजपा की जीत को अप्रत्याशित बताया है। उन्होंने कांग्रेस की करारी हार के बावजूद सिंधिया के गढ़ में सेंधमारी को कांग्रेस की मजबूती बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के समर्थन और चुनाव आयोग द्वारा शिकायतों पर कार्यवाई नहीं किए जाने से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved