नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (The country’s largest car manufacturer Maruti Suzuki India) (एमएसआई) ने कहा है कि वह कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण उसकी भरपाई के लिए अगले महीने से अपने सभी मॉडल के दाम बढ़ाएगी। मारुति ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल से कम्पनी के वाहनों पर कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी का असर हुआ है।
कम्पनी के मुताबिक अत: कंपनी के लिए ये जरूरी हो गया है कि वह अप्रैल, 2021 से वाहनों की कीमत को बढ़ाकर अतिरिक्त लागत के कुछ हिस्से का भार ग्राहकों पर डाले। कम्पनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कीमत में वृद्धि विभिन्न मॉडल के लिए अलग-अलग होगी। हालांकि, कम्पनी ने ये नहीं बताया है कि वह अगले महीने से वाहनों की कीमत कितनी बढ़ाएगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया ने इस साल 18 जनवरी को लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कुछ चुनिंदा मॉडल की कीमत 34 हजार रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved