नई दिल्ली. अगली पीढ़ी की मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10) निश्चित रूप से इस साल की बहुप्रतीक्षित नई कार लॉन्च में से एक है. इस हैचबैक का नया मॉडल के 18 अगस्त 2022 को शोरूम में आने की सूचना है. इस कार बाजार में आने से पहले ही काफी जानकारी सामने आ गई है.
बजट कार सेगमेंट में किफायती विकल्प
अभी इस एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी की अपनी एस-प्रेसो के अलावा सिर्फ एक और एंट्री-लेवल हैचबैक रेनॉल्ट क्विड ही मौजूद है इसलिए ऑल्टो K10 की एंट्री के बाद इस सेगमेंट मारुति अपनी स्थिति और मजबूत हो जाएगी. 998cc इंजन वाली ऑल्टो K10 भारत के बजट कार बायर्स के लिए एक बेहद शानदार और किफायती विकल्प है.
बेहद पॉपुलर कार
पिछले 20 सालों में मारुति सुजुकी ऑल्टो की कुल 43 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. इससे आप इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं. सेल के मामले में यह भारत की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. ऐसे में मारुति का यह दांव हैचबैक सेगमेंट में गेमचेंजर साबित हो सकता है. ऑल्टो K10 की वापसी के बाद ग्राहकों के लिए बजट कार सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प मौजूद होगा. भारत में बजट कारें काफी पसंद की जाती हैं और इनके लिए इंडिया में कस्टमर बेस बहुत बड़ा है. यही कारण है कि ऑल्टो की इतनी सेल यहां के बाजार में होती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved