img-fluid

चीचली में शहीद दिवस मनाया गया

August 24, 2022

  • शहीद मंसाराम, वीरांगना गौरा देवी को किया याद

गाडरवारा । नगर परिषद चीचली में अमर शहीद मंशाराम जसाठी एवं वीरांगना गौरादेवी की स्मृति में मंगलवार को शहीद दिवस मनाया गया। शहीद दिवस कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक श्रीमति सुनीता पटेल पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले, अशोक काबरा कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरसिंहपुर, चीचली जनपद अध्यक्ष श्रीमति राधाबाई, जिला पंचायत सदस्य मोना कौरव, जनपद उपाध्यक्ष मनीष कौरव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छेटेराजा कौरव के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।अमर शहीदों को याद करते हुए सुबह 9 बजे प्रभात फेरी एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया शहीद मंसाराम जसाठी एवं वीरांगना गौरादेवी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया 7 एवं शहीदों को याद किया । तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा को कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेतागण द्वारा संबोधित किया गया। नगर परिषद चीचली में अमर शहीद मंशाराम जसाठी एवं वीरांगना गौरादेवी की शहादत 23 अगस्त को शहीद दिवस के रूप में मनाई गई द्य ध्वजारोहण के उपरांत अमर शहीद मंसाराम वीरांगना गौरा देवी की मूर्ति पर उपस्थित अतिथियों ने पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इसके पश्चात शहीदों की याद में पैदल मार्च करते हुए शहीदों के परिजनों से भेंट की। श्रद्धांजलि सभा में शहीदों को याद करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीमति सुनीता पटैल ने कहा कि शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बांकी निशा होगा ,अमर शहीद मंसाराम जी वीरांगना गौरा देवी ने देश की स्वतंत्रता में अपने प्राणों की आहुति दी हम ऐसे अमर शहीदों को नमन करते हैं पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले ने कहा कि चीचली नगर शहीद नगरी के नाम से जाना जाता है चीचली के अमर शहीदों की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा।


23 अगस्त का दिन हम शहीद दिवस के रूप में कई वर्षों से मनाते हुए चले आ रहे हैं, कांग्रेस नेता सुरेंद्र पटेल मंझले भैया ने भी संबोधित करते हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। शहीद दिवस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक काबरा शहीदों को याद किया चीचली नगर परिषद अध्यक्ष बबलू सिंघानिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमति राधाबाई जिला पंचायत सदस्य मोना कौरव जनपद उपाध्यक्ष मनीष कौरव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एच बी रफीक, प्रदीप पटेल, अभिनव ढिमोले, गाडरवारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिनेश जैन, साईंखेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चीचली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छोटेराजा कौरव, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुधांशु ठाकुर कांग्रेस नेता के जी आजाद, गोपाल जसाठी, प्रदीप पटेल, रियाज मोहम्मद, पार्षद रानू ताम्रकार, गन्नू ताम्रकार, गोलू कटारे, बाबा नौशाद अली, भरत पटेल ,अनिल साहू, अवधेश रूसिया, मनोज बेंडर, सहित कांग्रेसजन एवं नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष छोटे राजा कौरव एवं आभार प्रदर्शन नगर परिषद चीचली के अध्यक्ष बबलू सिंघानिया ने किया ।

Share:

मरीजों के मौत का अड्डा बना जिला अस्पताल शासन और प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

Wed Aug 24 , 2022
कटनी। जिला अस्पताल मरीजों के लिए मौत का अड्डा बन गया है। यहां ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले हर मर्ज के मरीजों का इलाज तो नहीं होता लेकिन उसके मौत का ठिकाना जरूर मिल जाता है। यहां गरीब असहाय लोगों को इलाज कराना बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रोजाना देखने को मिलता है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved