• img-fluid

    शहीद अंशुमान सिंह के माता-पिता का बहू पर आरोप, पति का कीर्ति चक्र लेकर मायके चली गई पत्नी

  • July 12, 2024

    लखनऊ (Lucknow) । सियाचिन (Siachen) में साथियों को बचाने में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह (Martyr Captain Anshuman Singh) के परिवार को उनके अदम्य साहस और बहादुरी के लिए 5 जुलाई 2024 को राष्ट्रपति ने कीर्ति चक्र (Kirti Chakra) से सम्मानित किया था. लेकिन अब अंशुमान सिंह के माता-पिता (Parents) का एक और दर्द सामने आया है.

    आरोप है कि शहीद अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति अपने पति की फोटो एल्बम, कपड़े और अन्य यादों के साथ सरकार के द्वारा दिए गए कीर्ति चक्र को लेकर अपने घर गुरदासपुर चली गई हैं. आरोपों के अनुसार, वह न सिर्फ माता-पिता के शहीद बेटे का मेडल लेकर गईं बल्कि उसके दस्तावेजों में दर्ज स्थायी पते को भी बदलवाकर अपने घर गुरदासपुर का करवा दिया है. हालांकि इस मामले पर अभी तक स्मृति का कोई बयान सामने नहीं आया है.

    ‘हमने बड़े अरमानों से की थी शादी’
    शहीद अंशुमान सिंह के पिता राम प्रताप सिंह ने कहा कि हमने बेटे की मर्जी से ही स्मृति से शादी की थी. हमने बड़े धूमधाम से और अरमानों के साथ शादी की थी. शादी में ना हमारी तरफ से और ना ही स्मृति के परिवार वालों की तरफ से कोई कमी रखी गई. हम सब बहुत खुश थे. शादी के बाद स्मृति नोएडा में बीडीएस की पढ़ाई कर रही मेरी बेटी के साथ फ्लैट में ही रहने लगी थी.


    ‘हम स्मृति की शादी कराने को तैयार थे
    उन्होंने कहा, ’19 जुलाई 2023 को जब बेटा शहीद हुआ, तब बहू स्मृति और बेटी नोएडा में ही थे. मैंने ही कह कर दोनों को कैब से लखनऊ बुलवाया और लखनऊ से हम गोरखपुर गए. वहां अंतिम संस्कार किया गया. लेकिन तेरहवीं के अगले ही दिन बहू स्मृति ने घर जाने की जिद कर ली.’

    राम प्रताप सिंह ने कहा, ‘स्मृति के पिता ने बेटी की पूरी जिंदगी का हवाला दिया तो मैंने खुद कहा कि अब यह मेरी बहू नहीं बेटी है और अगर स्मृति चाहेगी तो हम दोनों मिलकर इसकी दोबारा शादी करेंगे और बेटी के तौर पर मैं विदा करूंगा.’

    ‘तेरहवीं के अगले दिन नोएडा चली गई स्मृति’
    उन्होंने आगे बताया, ‘स्मृति तेरहवीं के अगले दिन अपनी मां के साथ नोएडा चली गई. नोएडा में वह मेरे बेटे से जुड़ी हर चीज, उसकी तस्वीर, उसकी शादी के एल्बम सर्टिफिकेट कपड़े सब लेकर अपने मां-बाप के पास चली गई. हमें इसकी जानकारी तब हुई जब मेरी बेटी वापस नोएडा गई तो वहां फ्लैट में बेटे अंशुमान का कोई भी समान नहीं था.’

    शहीद अंशुमान के पिता ने कहा, ‘बेटे को उसके अदम्य साहस के लिए कीर्ति चक्र मिला तो नियम था कि मां और पत्नी दोनों यह सम्मान लेने के लिए जाते हैं. अंशुमान की मां भी साथ गई थीं. राष्ट्रपति ने मेरे बेटे की शहादत पर कीर्ति चक्र दिया लेकिन मैं तो उसको एक बार छू भी नहीं पाया.’

    ‘मैसेज किया, फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया’
    उस समारोह को याद करते हुए अंशुमान की मां मंजू सिंह ने कहा, ‘5 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में मैं और स्मृति साथ गए थे. समारोह से बाहर निकले तो सेना के अधिकारियों के कहने पर फोटो खिंचाने के लिए फिर कीर्ति चक्र एक बार मेरे हाथ में आया लेकिन फोटो खिंचाते ही स्मृति ने दोबारा वह कीर्ति चक्र ले लिया. फिर कभी अपने बेटे की शहादत का वह सम्मान हमें छूने को नहीं मिला.’

    सेना से रिटायर रामप्रताप सिंह कहते हैं, ‘सरकार ने शहीद बेटे की याद में मूर्ति लगवाने का फैसला किया तो हमने बहू को मैसेज किया. उनके पिता को बताया कि कम से कम एक बार उस मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम के लिए ही वह कीर्ति चक्र लेकर आ जाए लेकिन कोई जवाब नहीं आया.’

    ‘बेटे का परमानेंट एड्रेस भी बदल दिया’
    उन्होंने कहा, ‘अब तो बहू ने मेरे बेटे के नाम के सिम कार्ड को भी बदल दिया है. मेरे बेटे के परमानेंट एड्रेस, जो उसकी हमसे जुड़ने की एक अकेली पहचान थी वह भी पता बिना हमारी मर्जी के, बिना हमारी जानकारी के… मेरे शहीद बेटे के परमानेंट एड्रेस में अपने घर का पता डाल दिया है. यानी अब भविष्य में जब भी सरकार की तरफ से कोई भी पत्राचार होगा तो वह स्मृति के पते पर होगा. हमारा कोई वास्ता नहीं रहा.’

    Share:

    टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन और 200 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने बेन स्टोक्स

    Fri Jul 12 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। इंग्लैंड (England) के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (all-rounder Ben Stokes) ने वेस्टइंडीज (West Indies.) के खिलाफ जारी ‘लॉर्ड्स टेस्ट’ (‘Lord’s Test’) में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन (6000 runs in test cricket) और 200 विकेट लेने (take 200 wickets) वाले पहले और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved