नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही मार्टिन गप्टिन ने इतिहास रच दिया है। गप्टिल न्यूजीलैंड की तरफ से 100 टी-20 मैच खेलने वाले अब दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सिर्फ रॉस टेलर ही कीवी टीम की तरफ से यह कारनामा कर सके हैं। गप्टिल ने अपने 100वें मैच में 27 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। वहीं डेवोन कॉन्वे ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों की नाबाद पारी खेली।
मार्टिन गप्टिल 100 टी-20 मैच खेलने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज हैं। गप्टिल का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस मैच में 35 रनों की पारी खेलने के साथ ही एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। गप्टिल रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में नंबर एक पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं, जिनके नाम 3 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। गप्टिन ने न्यूजीलैंड के लिए साल 2009 में टी-20 डेब्यू किया था।
न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट में दो दफा शतक लगा चुका है, इसके साथ ही वह 17 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। टीम की तरफ से डेवोन कॉन्वे ने 52 गेंदों में 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे विल यंग ने 30 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली। फिन एलेन अपने डेब्यू मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved