• img-fluid

    पाकिस्तान में लग सकता है ‘मार्शल लॉ’, विरोध को कुचलने के लिए सेना उठा सकती है ये कदम

  • November 05, 2022

    नई दिल्‍ली । पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) में सियासी संकट खड़ा होने वाला है. पहली बार सेना (army) के खिलाफ पाकिस्तान में ऐसा आक्रोश देखा जा रहा है और इस पूरे माहौल में इस बात की आशंका बहुत तेज हो गई है कि अपने खिलाफ उठी आवाम की इस आवाज को कुचलने के लिए पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) मार्शल लॉ (martial law) लगा सकती है यानी सरकार को भंग करके पाकिस्तान की कमान अपने हाथ में ले सकती है.

    लाहौर से लेकर लंदन तक और इस्लामाबाद से लेकर रावलपिंडी तक पाकिस्तान के कोने-कोने में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ आक्रोश दिखाई दे रहा है. ये आक्रोश इसलिए क्योंकि इमरान खान की पार्टी और उनके समर्थक इस हमले के लिए पाकिस्तानी सेना को जिम्मेदार मान रहे हैं. चलिए अब उन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं जो इस समय हर किसी के मन में उठ रहे हैं.


    पहला सवाल तो ये है कि पाकिस्तानी सेना विरोध को कुचलने के लिए क्या करेगी? इस हमले ने इमरान को हीरो बनाया तो सेना को विलेन के तौर पर पेश कर दिया है. जाहिर है कि सेना पाकिस्तान में सुप्रीम है और वो अपने खिलाफ एक शब्द स्वीकार नहीं कर सकती तो भला बगावत को कैसे बर्दाश्त करेगी. विरोध के सुरों को कुचलने के लिए सेना मार्शल लॉ का इस्तेमाल कर सकती है.

    क्या बाजवा पाकिस्तान में मार्शल लॉ लगाएंगे?
    1947 यानी जब से पाकिस्तान वजूद में आया है तब से अब तक 33 साल तक वहां सेना का शासन रह चुका है. पाकिस्तान की सेना ने ही हमेशा इस बात का फैसला किया है कि सरकार को कैसे चलाना है, लेकिन अगर मार्शल लॉ लगा तो आर्मी सीधे सबकुछ अपने हाथ में ले लेगी.

    इमरान खान पर हुए हमले से जुड़े बड़े सवाल
    पहला सवाल इस बात पर होता है कि जो हमलावर पकड़ा गया वो पिस्टल लिए हुआ था और इमरान खान पर जब हमला हुआ उसमें एके-47 जैसी बंदूक से गोली चलने की आवाजें सुनाई दे रही हैं. सवाल ये उठ रहा है कि पिस्टल से इस तरह की गोलियां कैसे चल सकती हैं. दूसरा सवाल ये उठाया जा रहा है कि हमलावर तो नीचे खड़ा था और इमरान खान बेहद ऊंचाई पर अपने कंटेनर में मौजूद थे. तो फिर नीचे से इतनी ऊंचाई पर गोली कैसे दागी गई कि इमरान घायल हो गए. तीसरा सवाल ये है कि हमलावर ने पिस्टल से ही हमला किया तो पिस्टल में तो सिर्फ 6 गोलियां ही होती हैं तो फिर इन 6 गोलियों से करीब 14 लोग कैसे घायल हो गए. इमरान खान पर हुए जानलेवा अटैक से जुड़े ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं और इमरान की पार्टी इस हमले के लिए सीधे तौर पर सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है.

    इमरान खान ने क्या कहा?
    उन्होंने कहा है कि तीन लोगों के ऊपर मुझे यकीन है जिन्होंने ये सब करवाया है, शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैजल. इमरान ने कहा, “मेरे पास पहले ही जानकारी आ गई थी. इसलिए मैं कह सकता हूं कि मेरे ऊपर जो जानलेवा हमला करवाया गया वो इन लोगों ने ही करवाया था. इन तीनों को अपने पद से हटाया जाए.” बता दें कि इमरान खान की पार्टी ने साफ कर दिया है कि उनका लॉन्ग मार्च रुकेगा नहीं और अब तय तारीख से पहले इस्लामाबाद पहुंचने की कोशिश करेगा.

    Share:

    पाक गृहमंत्री का दावा, इमरान खान पर नहीं हुई फायरिंग, घायल होने की भी खबर झूठी!

    Sat Nov 5 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) पर सरकार विरोधी लॉन्ग मार्च (anti-government long march) के दौरान हुए हमले की देश ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा और निंदा दोनों हो रही है। वहीं इमरान की पार्टी के प्रमुख नेता असद उमर (Asad Umar) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved