नागदा। नगर से करीब एक हजार किमी दूर उत्तराखंड के देहरादून में नागदा का दम दिखा। यहाँ तीन दिनों तक चली मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में ना सिर्फ खिलाडिय़ों ने अपने अद्भुत खेल कौशल का प्रदर्शन किया। बल्कि हर खिलाड़ी ने अपने नाम तीन-तीन मेडल किए।
कराटे, ताइक्वांडो, वुशू, कुंग्फू, सिलंबम प्रतियोगिता में नगर की मशर्षल आर्ट एकेडमी के 6 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। सभी खिलाडियों के खाते में कुल 24 पदक गए है। इसी के साथ नागदा के इन खिलाडिय़ों ने ऑल मार्शल आर्टस गेम्स की तृतीय चैम्पियनशीप अपने नाम कर ली है। यह मार्शल आर्ट स्पोर्टस अकादमी नागदा के साथ नगर के लिए भी गौरव का क्षण है। कोच विजय बौरासी के नेतृत्व में खिलाडिय़ों ने मार्शल आर्ट में अपना दमखम दिखाया है।
ज्ञात रहें अकादमी के यह खिलाड़ी देश के विभिन्न प्रांतों के अलावा विदेशों में भी मार्शल आर्ट में नागदा का लोहा मनवा चुके है। कोच विजय बौरसी ने बताया देहरादून में 9 से 11 दिसंबर तक महासंग्राम नेशनल ऑल मार्शल गेम्स आयोजित किए गए थे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी धनंजय कुडासिया ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर 1 ब्रॉज मैडल जीता। इसी तरह गौरव मरमट ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 2 ब्रॉज़, युवराज मरमट 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉज़, आदित्य सेहगल 3 सिल्वर, 1 ब्रॉज, यथार्थ सैनी ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर, शिवांश रघुवंशी ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर व ब्रॉज मैडल जीते। सभी ने अपने-अपने किलो वर्ग में यह पदक जीते है। इन खिलाडिय़ों ने राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, पष्चिम बंगाल, पंजाब, महाराश्ट्र, उडीसा, हरियाणा, तमिलनाडु के खिलाडियों को हराकर यह मुकाम पाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved