नई दिल्ली । मंगल ग्रह (Mars planet) 26 फरवरी 2022 शनिवार से धनु राशि (sagittarius) से मकर राशि (Capricorn) में गोचर करेगा। इससे पहले 16 जनवरी 2022 मंगल धनु राशि में हैं जो अब फरवरी के अंति में दूसरी राशि में गोचर करेंगे। मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति माना जाता है। ऐसे में मंगल के गोचर से सभी राशियों के जातकों में सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, राशि चक्र में मंगल ग्रह को चौथा स्थान प्राप्त है। मंगल ग्रह को भूमि पुत्र के रूप में भी जाना जाता है और अग्नि और क्रोध का स्वामी भी मंगल ग्रह ही माना गया है। इसके अलावा ज्योतिष में मंगल ग्रह का संबंध लाल रंग से जोड़कर देखा जाता है जो कि अग्नि, क्रोध तत्व का प्रतीक है। मंगल ग्रह जन्म कुंडली में प्रथम भाव में स्थित होता है और यह प्रथम और अष्टम भाव का स्वामी भी है। जन्म कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति यह दर्शाती है कि व्यक्ति की शारीरिक संरचना कैसी होगी। मंगल से पता चलता है कि व्यक्ति सुडौल और मजबूत शरीर का होगा या कमजोर। किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली में मंगल ग्रह को बेहद ही महत्वपूर्ण दर्जा दिया गया है।
मंगल ग्रह जिस व्यक्ति की कुंडली में तीसरे छठे और ग्यारहवें भाव में होता है तो इसे बेहद शुभ माना गया है। मंगल ग्रह चौथे, सातवें, और आठवें भाव पर दृष्टि रखता है और विशेष स्थिति में मंगल ग्रह की वजह से कुंडली में दोष का भी निर्माण होता है जिसे ‘मांगलिक दोष’ कहते हैं और यह विवाह घर से जुड़ा होता है। आगे देखिए मंगल का मकर राशि में गोचर करने से आने वाला समय सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा।
मासिक राशिफल मार्च 2022:
मेष – अगले एक महीने तक आपको नई नौकरी की तलाश रहेगी और उसमें सफलता भी मिलेगी। आर्थिक रूप से स्थिति बेहतर होगी लेकिन अपने बचत के पैसो से कुछ खरीदना भी पड़ सकता है। जीवन साथी से सहयोग मिलेगा, जोखिम भरे कार्यो में लापरवाही ना करें।
वृष – नौकरी में सबकुछ ठीक रहेगा और सभी आपके काम से प्रसन्न दिखाई देंगे। व्यापार में लाभ आपके अनुमान के अनुसार ही मिलेगा। चतुराई से कार्य पूरे करेंगे, काफी अच्छा धन लाभ होगा। सेहत का ध्यान रखें।
मिथुन – सट्टेबाजी तथा कर्ज से दूर रहें, व्यवसाय से अच्छा लाभ होगा। घर में आर्थिक स्थित ठीक नहीं रहेगी। अविवाहितों के लिए रिश्ता भी आ सकता है।
कर्क – आहार विहार पर ध्यान दें, जितना हो सके पोष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक आहार का ही सेवन करे। बिजनेस, कारोबार में अच्छे परिणाम मिलेंगे।
सिंह – मनचाहा काम न मिलने पर संतोष करें, गलत सलाह देने तथा लेने से बचें। कोई नया प्लान बनाया है तो मार्च महीने में उसे शुरू करने से बचें।
कन्या – अनावश्यक चिन्तन से सिर दर्द बढ़ेगा, भौतिक सुख का पर्याप्त आनन्द मिलेगा। नौकरी करते हैं तो इस माह उसमे थोड़ा आराम मिलेगा और आप अपना ज्यादातर समय अपनी रुचि के कार्यों को दे पाएंगे। इस दौरान आपके मन में अपना कुछ नया करने का विचार भी आ सकता हैं जो भविष्य की दृष्टि से लाभदायक सिद्ध होगा।
तुला – व्यापार विस्तार में अच्छे अवसर मिलेंगे, आप बैंक आदि से लोन ले सकते हैं। मार्च के अंत में आपको अपने प्रयासों का शुभ फल प्राप्त होगा लेकिन आप उससे संतुष्ट नही दिखाई देंगे।
वृश्चिक – अपरिचित लोगों से हानि हो सकती है, अनजान व्यक्ति से जल्दबाजी में दोस्ती न करें। शेयर बाजार से कड़ी मेहनत से कार्य सिद्धि होगी।
धनु – साझेदारी व्यापार में आशातीत सफलता नहीं मिलेगी। सावधानी से काम लें। नौकरीपेशा हैं तो कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बनेंगे।
मकर – आपसी लोगों से विवाद हो सकता है। ऐसे में वाद विवाद की स्थिति से बचें। धन का व्यर्थ खर्च होगा, कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिलेना का योग बनेगा।
कुम्भ – जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। व्यापार में भी लाभ के योग हैं।
मीन – धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी, चिड़चिड़ापन का शिकार हो सकते हैं। नौकरी से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved