उज्जैन (Ujjain)। ज्योतिष (Astrology) में मंगल को साहस, ऊर्जा, आत्मविश्वास व पराक्रम आदि का कारक माना गया है। जन्मकुंडली (birth chart) में मंगल की शुभ स्थिति जातक को अच्छे परिणाम प्रदान करती है, लेकिन ग्रहों के सेनापति की खराब स्थिति अशुभ फल देती है। 12 जुलाई को मंगल रात 07 बजकर 12 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल के वृषभ राशि में प्रवेश सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा। जहां मंगल गोचर से कुछ राशियों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी, तो वहीं कुछ जातकों के लिए यह गोचर अशुभ फल प्रदान कर सकता है।
12 साल बाद शुक्र के रोहिणी नक्षत्र में गुरु, इन 3 राशियों का अगस्त तक सूर्य के समान चमकेगा भाग्य
2. कर्क राशि- मंगल का गोचर कर्क राशि वालों को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। इस अवधि में निवेश करने से बचें। बेवजह के खर्च सामने आ सकते हैं। जुआ, सट्टा व लॉटरी से दूरी बनाए रखें, वरना पैसे डूब सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें। इस अवधि में आर्थिक बजट बनाकर चलें वरना कर्ज लेने तक की नौबत आ सकती है।
3. कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों के जीवन में मंगल गोचर कई उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। इस अवधि में आपके विश्वास में कमी आ सकती है। वाद-विवाद से दूर रहें वरना कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। धन की स्थिति सामान्य रहने वाली है। कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved