img-fluid

शादीशुदा महिला को इश्‍क का भूत सवार, 2 बच्चों संग 20 लाख के गहने लेकर फरार

January 09, 2025

नई दिल्‍ली । एक शादीशुदा महिला (Married Woman)पर ऐसे इश्क का बुखार चढ़ा(the fever of love rose) कि उसने शर्म की सारी सीमाएं पार कर दीं। प्रेमी(Lover) के लिए उसने अपने पति और ससुराल(Husband and In-laws) के बारे में भी नहीं सोचा। घर से कैश के साथ ही लाखों रुपये के गहने लेकर महिला प्रेमी संग फरार हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक महिला अपने दो बच्चों संग घर से फरार हो गई। वह साथ में लाखों रुपये के जेवरात भी ले गई। महिला के पति ने अपने ही एक रिश्तेदार पर अपहरण का आरोप लगा तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला आनंदपुरी फेस-3 तल्ली बमोरी, मुखानी निवासी पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घटना 24 दिसंबर की है। 2013 में उसकी शादी बदायूं, यूपी निवासी युवती से हुई। उसका एक दस साल का बेटा और छह साल की बेटी है। वह एक बैंक में प्राइवेट नौकरी करता है।


आरोप लगाया कि 24 दिसंबर को वह ड्यूटी पर निकल गया था। घर पर उसकी मां के अलावा पत्नी और दोनों बच्चे थे। बताया कि इसी बीच उसकी मां पास के एक मंदिर में पूजा करने गईं और जब वापिस आईं तो घर के दरवाजे पर ताला लगा था।

ढूंढ खोज की गई तो पत्नी और दोनों बच्चों का कोई पता नहीं लग सका। पीड़ित ने तहरीर में लिखा कि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों को उसका एक रिश्तेदार जयवीर सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी मिर्जापुर, जिला शांहजहापुर यूपी व हाल निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली बहला फुसलाकर अपहरण करके ले गया है।

आरोप लगाया कि उसकी पत्नी बच्चों के साथ ही घर का सारा जेवर जो कि 19-20 लाख रुपये का है, लेकर गई है। इसके अलावा नगदी व कपड़े अन्य सामान भी साथ लेकर गई है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पीड़ित पति की तहरीर पर आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Share:

घायलों के कैशलेस इलाज के लिए 14 मार्च तक योजना बनाए केंद्र, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

Thu Jan 9 , 2025
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत सड़क हादसे के पीड़ितों को एक घंटे के भीतर यानी गोल्डन ऑवर में कैशलेस इलाज उपलब्ध कराने के लिए 14 मार्च तक योजना बनाए। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने अपने आदेश में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved