img-fluid

तीन कन्याओं का विवाह कर, बेटियों की तरह विदा किया

February 12, 2023

गंजबासौदा। नौ देवी पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति ने तीन गरीब कन्याओं का मंदिर परिसर में विवाह समारोह आयोजित किया। तीनों बारात का स्वागत मंदिर समिति के सदस्यों ने फूलों की वर्षा कर किया। समिती सदस्यों ने तीनों जोड़ों के पैर पखारे और समिति कि ओर से उपहार प्रदान किए। इन कन्याओं को आर्शीवाद देने के लिए पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी, पार्षद रितुज ऐलिया ने विवाह समारोह में शामिल हुए और आर्शीवाद प्रदान किया। मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में ऐसी तीन कन्याओं का विवाह संपन कराया। जिनके माता पिता शादी करने के लिए असमर्थ नहीं थे। इस दौरान एक ही मंडप में तीनों बेटियों का विवाह कराया गया। इन सभी का विवाह वैदिक रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया। मंडप से लेकर अग्नि को साक्षी मानकर पंडितों ने फेरे करवाए। समिति सहित परिवार के सदस्यों ने बेटियों के पांव पूजे बारातियों का स्वागत किया। फूल बरसा कर विदाई दी।



विदाई के अवसर पर पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी, रितुज ऐलिया, राहुल पलोड़, भानू शर्मा, पत्रकार ओम प्रकाश चौरसिया, अमित शुक्ला, गगन दुबे, एलएन शर्मा, ने समारोह में शामिल होकर गरीब बेटियों की विदाई पुष्प वर्षा कर की। समिति के लोग तीनों बेटियों को सड़क तक छोडऩे के लिए बाजे गाजे के साथ गए। समिति अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया अब तक समिति 2 दर्जन से अधिक गरीब बेटियों के विवाह करा चुकी है। समिति ने अब तक जितनी भी शादियां की हैं। उन बेटियों को जेवर, वर को उपहार के रूप में एक परिवार के लिए टीवी, कूलर सहित गृहस्थी के उपयोग का जरूरी सामान भेंट किया। इसके अतिरिक्त पैर पूजन में श्रद्धालुओं द्वारा जो भी सामग्री दी जाती है। उसे भी समिति विदाई के समय संबंधित परिवारों को सौंप देती है। शर्मा ने बताया कि दुल्हनों का मेकअप, ज्वेलरी, लहंगा सहित अन्य सामग्री नगर की ब्यूटी आर्टिस्ट प्रीति गुप्ता, श्रंगार ब्यूटी पार्लर द्वारा निशुल्क मेकअप कर समिति को पहले की तरह इस बार भी सहयोग दिया। बता दें कि इसी महीने की एक तारीख को भी मंदिर समिति के द्वारा तीन कन्याओं का विवाह समारोह आयोजित किया था। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा, घनश्याम शर्मा, रामबाबू राजपूत, रविंद्र राजपूत, राकेश चतुर्वेदी बंटी, सहित अनेक समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Share:

20 फरवरी को शिव योग में पड़ेगी पहली सोमवती अमावस्या

Sun Feb 12 , 2023
सोमवती अमावस्या पर नक्षत्र और ग्रहों का शुभ संयोग भोपाल। महाशिवरात्रि के बाद सोमवती अमावस्या का महासंयोग बन रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार 30 साल बाद कुंभ राशि के चंद्र, शनि और सूर्य की साक्षी में सोमवती अमावस्या आ रही है। इस दिन शिप्रा व सोमकुंड में स्नान तथा सोमतीर्थ स्थित सोमेश्वर महादेव के पूजन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved