• img-fluid

    शादीशुदा पुरूष दूध के साथ इस चीज का कर लें सेवन, फिर मिलेंगे हैरान कर देने वाले फायदे

  • April 05, 2022

    नई दिल्ली. अगर आप शरीर में कमजोरी महसूस कर रहे हैं तो दूध और किशमिश (Milk with Raisins Benefits) को मिलाकर खा सकते हैं, इससे कई गंभीर बीमारियों (serious diseases) से बचा सकता है. इसके अलावा खून की कमी और कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो किशमिश जरूर खाएं. इसे गर्म दूध में मिलाकर इसका सेवन करने से कई फायदे हो सकते हैं.

    दूध से मिलने वाले न्यूट्रिएंट्स
    दूध (Milk) में प्रोटीन, कैल्शियम और राइबोफ्लेविन (विटामिन बी -2) जैसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, इनके अलावा इसमें विटामिन ए, डी, के और ई सहित फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन (Iodine) समेत कई खनिज और नैचुरल फैट भी होते हैं. दूध में कई एंजाइम और कुछ जीवित रक्त कोशिकाएं(living blood cells) भी हो सकती हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद होती हैं.

    किशमिश से मिलने वाले पोषक तत्व
    किशमिश में आयरन ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. इसलिए ये एनीमिया से बचाव करती है. इसके अलावा इसमें कॉपर भी होता है, जिससे रेड ब्लड सेल्स बनते हैं और खून की कमी नहीं होती. किशमिश में विटामिन ए, बी-कॉम्प्लेक्स और सेलीनियम होता है, जो कमजोर लिवर, गुप्त रोगों और कमजोर रोग-प्रतिरोधक क्षमता को दूर करता है.


    दूध और किशमिश को मिलाकर खाने के फायदे
    1. डाइजेशन होगा दुरुस्त
    आप जो भी खाना खाते हैं उसे पचाना भी बेहद अहम है. इसके लिए आपके शरीर में फाइबर की भी पर्याप्त मात्रा जरूर पहुंचनी चाहिए. ऐसे में किशमिश और दूध का सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि किशमिश फाइबर का रिच सोर्स है.

    2. ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल
    अगर आप ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं तो किशमिश आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. कई लोगों को ये स्वास्थ्य समस्या होती है जिसके कारण उनकी क्वालिटी ऑफ लाइफ पर भी नेगेटिव असर पड़ता है. दूध और किशमिश दोनों में सोडियम की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है. सोडियम युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से बचे रहने में काफी मदद मिलती है और इसके कारण होने वाले जोखिम के खतरे को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है.

    3. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव
    कैंसर जैसी बीमारी से बचने के लिए किशमिश और दूध का सेवन करने की सलाह दी जाती है. किशमिश में कैटेचिन एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा पाई जाती है, जो फ्री रेडिकल डैमेज से बचाने में काफी मदद करती है. फ्री रेडिकल डैमेज आगे चलकर किसी भी प्रकार के कैंसर का कारण बन सकते हैं.

    4. शादीशुदा पुरुषों की बढ़ेगी ‘ताकत’
    शादीशुदा पुरुषों के लिए दूध के साथ किशमिश का सेवन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. एक रिसर्च के अनुसार किशमिश में मेल फर्टिलिटी को इंप्रूव करने का गुण मौजूद होता है. किशमिश में स्पर्म मोटेलिटी को भी बढ़ाने की क्रिया सक्रिय रूप से पाई जाती है. इसलिए सलाह दी जाती है कि गर्म दूध के साथ किशमिश का सेवन करें.

    5. आंखों को होगा फायदा
    किशमिश और दूध का सेवन एक साथ करना आंखों के लिए लाभदायक माना जाता है, क्योंकि इसमें पॉलीफेनोलिक फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाया जाता है, जो एक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट की तरह कार्य करते हुए आंखों में होने वाली समस्याओं से उन्हें सुरक्षित रखता है.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है. इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)

    Share:

    जनप्रतिनिधियों के आचरण और व्यवहार पर ही निर्भर है प्रतिनिधि संस्थाओं की गरिमा : ओम बिरला

    Tue Apr 5 , 2022
    नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष (Speaker) ओम बिरला (Om Birla) ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों (Public Representatives) के आचरण और व्यवहार (Conduct and Behavior) पर ही प्रतिनिधि संस्थाओं (Representative Institutions) की गरिमा (Dignity) निर्भर करती है (Depends) और लोकतांत्रिक संस्थाओं की मर्यादा और विश्वसनीयता अक्षुण्ण रखना सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है । संसद भवन परिसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved