इंदौर। एक रेप पीडि़ता ने 2 साल में उसके साथ हुई ज्यादती और धर्म परिवर्तन सहित दो-दो बार गर्भपात कराने की पीड़ा सुनाते हुए एक युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। एमआईजी पुलिस ने बताया कि 23 साल की युवती की शिकायत पर महेश यादव उर्फ वासिल मंसूरी निवासी बंबई बाजार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि युवती उसके साथ पहले हुए एक बलात्कार के मामले में पलासिया थाने में शहबाज खान निवासी रिंग रोड खजराना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने गई थी, उसे थाने के बाहर ही वासिल मिला और अपना नाम महेश यादव बताते हुए कहने लगा कि शहबाज नाम वाले लडक़े अच्छे नहीं होते। खुद को महेश यादव कहने वाला वासिल युवती को घर तक छोडऩे गया और उसका मोबाइल नंबर ले लिया। बाद में वह दोबारा पास आया और कहने लगा कि शहबाज से राजीनाम कर कर लो। वह युवती को झांसे में लेकर कोर्ट लेकर गया और शपथपत्र बनवाया।
जिसमें युवती से लिखवाया कि उसे शहबाज की जमानत में कोई आपत्ति नही है। उसने युवती का साकेत नगर वाला फ्लैट खाली करवाया और उसे मयूर अस्पताल के पीछे एक फ्लेट दिलवाया, जिसमें वह आता जाता रहा। दोनों के बीच दोस्ती हुई और संबंध भी बने। वह एक दिन युवती को अन्य साथियों के साथ महाकांल उज्जैन लेकर गया। हरसिद्धि मंदिर में युवती से उसने हिंदू रिति रिवाज से शादी भी की। बाद में दोनों ने यह फ्लैट भी खाली कर दिया और दोनों कही और जाकर रहने लगे। युवती जब गर्भवती हुई तो उसने अपने मामा गोलू उर्फ जियाउल रहमान के पास से टेबलेट लाकर उसे खिलाई, जिससे उसका गर्भपात हो गया।
एक दिन युवती को महेश की हकीकत पता चली कि उसका असली नाम वासिल मंसूरी है। युवती का आरोप है कि इसके बाद उसने अपने पिता सईद अहमद और मामा रिजवान के साथ मिलकर डरा धमकाकर धर्म परिविर्तन कराकर निकाह पढ़वाया। यही नही तीनों ने युवती का नाम भी बदलवाया और नया नाम रख दिया। युवती दोबारा गर्भवती हुई तो एक अस्पताल ले जाकर उसका दोबारा गर्भपात कराया। और फरार हो गया। जब वह मामले की रिपोर्ट पुलिस में लिखाने गई तो वासिल के पिता सईद अहमद ने 10 लाख का लालच दिया और पुलिस को रिपोर्ट नही लिखाने के लिए धमकाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved