बाड़मेर: बाड़मेर जिले की घटना से पूरे राजस्थान में सनसनी फैल गई है. यहां एक शख्स ने पहले दलित विवाहित महिला का बलात्कार किया. उसके बाद उसे जिंदा जला दिया. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करा रही है. इस घटना के बाद राज्य की राजनीति में भी बवाल मच गया है. बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने इस खौफनाक बलात्कार और हत्याकांड में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, घटना बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के भागुडी गांव की ढाणी में 6 अप्रैल को घटी. मृतिका के परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी. सभी घरवाले काम पर गए थे. इसका फायदा उठाकर आरोपी चुपचाप घर में घुस गया और महिला के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने महिला पर थिनर डालकर आग लगा दी. आरोपी को डर था कि महिला किसी को कुछ बता न दे. आग लगने से महिला की हालत गंभीर हो गई. घरवाले महिला को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले आए. यहां से उसे जोधपुर के एमजीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना का राजनीतिकरण शुरू
बताया जाता है कि 7 अप्रैल की देर रात महिला ने एमजीएच हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. उसकी मौत की जानकारी लगते ही पूरे जिले में सन्नाटा पसर गया. दलित महिला की मौत से जिले का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया है. प्रशासन ने जोधपुर सहित कई जगहों पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया है. दूसरी ओर, अब इस इस मामले का राजनीतिकरण भी हो रहा है. बालोतरा बीजेपी 8 अप्रैल को धरना-प्रदर्शन करेगी. बीजेपी की मांग है कि इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी हो उन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए.
पुलिस का बयान नहीं आया सामने
गौरतलब है कि मृतिका के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है. लेकिन, सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने आरोपी शकूर खान को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की जांच सीओ पचपदरा मदनलाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved