img-fluid

बिना मंत्र और सात फेरों की शादी! ‘संविधान’ की शपथ लेकर एक दूसरे का हो गया ये जोड़ा

June 20, 2021

बिहार। पटना में एक अनोखी (Bihar Marriage) शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. खास बात ये है कि ये शादी मंत्रोच्चारण और सात फेरों से संपन्न नहीं हुई है. इस शादी को संविधान की शपथ (Constitution Oath) लेकर संपन्न कराया गया है. ये अनोखी शादी पटना के पास दानापुर के पुनपुन में कराई गई. फुलवारीशरीफ के विधायक ने दिव्यांग दूल्हा-दुल्हन के हाथों में संविधान की कॉपी देकर उन्हें जीवन भर एक दूसरे का साथ देने की शपथ दिलाई.

इस शादी में पंडित की भूमिका विधायक ने निभाई. वहीं मंत्रों और सात फेरों की जगह भारतीय संविधान की कॉपी ने ली. दोनों (Bride-Groom) ने संविधान को साक्षी मानकर बौद्ध परंपरा से एक दूसरे का हाथ थाम लिया. ये अनोखी शादी पुनपुन प्रखंड के केवड़ा पंचायत के मुखिया की भतीजी कुमकुम कुमारी की थी.

‘बिना सात फेरों की अनोखी शादी’
दिव्यांग कुमकुम की शादी दिव्यांग रंजीत कुमार के साथ बौद्ध परंपरा से संपन्न कराई गई. दोनों ने संविधान और सावित्री बाई फुले को साक्षी मानकर एक दूसरे को जीवन भर साथ निभाने का वचन दिया. ये शादी काफी चर्चा में बनी हुई है. इस खास शादी में कई बड़े मेहमान शामिल हुए. फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी, सोशल वर्कर राजकुमार. पुनपुन प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश पासवान ने शादी में शामिल होकर वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया.

Share:

गंगा दशहरा आज, जानें पूजा विधि व धार्मिक महत्‍व

Sun Jun 20 , 2021
गंगा नदी को हिंदू धर्म तथा भारतीय संस्कृति (Indian tradition) में सबसे पवित्र नदी माना जाता है। गंगा को पापनाशनी तथा मोक्षदायनी भी कहा गया है। मान्यता है कि गंगा नदी में स्नान मात्र से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है, जिसे ऋषि-मुनि वर्षों की तपस्या से अर्जित करते हैं। पौराणिक कथाओं(mythology) के अनुसार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved