img-fluid

बिन फेरे ही विवाह, घर से भागी शिकार युवती को मिली शरण

September 09, 2021

  • वन स्टाप सेंटर ने दिया आश्रय, सामाजिक कुरूतियों की शिकार युवती को बचाया

इंदौर। पलासिया क्षेत्र में लावारिस हालत में घूमती मिली एक युवती को महिला बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर में आश्रय दिया गया। काउंसलिंग करने पर पता लगा कि उसकी शादी बिना फेरे और वरमाला के ही घरवालों ने जबरदस्ती कर दी है, जिससे खिन्न होकर घर छोडक़र भाग गई। पहले तो युवती कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी, लेकिन जब यहां की प्रशासक डॉ. वंचना सिंह परिहार ने दिलासा दिया कि आप निश्चिंत होकर पूरी बात बात कहें, तब उसने बताया कि वह घर से भागकर आई है। मेरी शादी घरवालों ने बिना फेरे और वरमाला के जबरदस्ती करा दी है। मेरी सास गालियां देती है और पति बंदर जैसा है। राखी पर मायके आई तब भाई ने मारा और कहा कि ससुराल नहीं जाना चाहती तो निकल जा, जिससे परेशान होकर घर छोड़ दिया हुै।


परिजनों सहित गांव के सरपंच के सुपुर्द किया
युवती उदियापुरा के मंगरादेव गांव की है। गांव से उसके माता-पिता सहित गांव के सरपंच आए तो उन्हें समझाया गया कि यह वन स्टॉप सेंटर पर सुरक्षित थी। आप सुनिश्चित कीजिएगा कि कोई उसे प्रताडि़त न करे। माता-पिता से भी परामर्शदात्री ने चर्चा की। भील समाज में प्रचलित लाड़ी- लुगड़ा प्रथा के अंतर्गत युवती का विवाह हुआ था, जिससे वह आहत थी।
5 माह में घरेलू हिंसा के 66 प्रकरण सुलझाए
महिला बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर द्वारा पिछले 5 माह में घरेलू हिंसा के 66 प्रकरण सुलझाए गए हैं। ज्यादातर मामलों में पत्नियों द्वारा पति और ससुराल पक्ष पर प्रताडऩा का आरोप लगाया गया था। यहां के अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश देकर मामले सुलझाए गए। कुछ मामलों में पूर्व में पुलिस थाने में समझौता भी हो चुका था, लेकिन बाद में विवाद बढऩे पर यहां आया। इसके बाद काफी सूझबूझ से अधिकारियों की समझाइश पर उनके घरों में खुशियां लौट आई हैं।

Share:

कोरोना के बाद अब बिहार में वायरल फीवर का कहर, अस्पतालों में चाइल्ड वार्ड फुल

Thu Sep 9 , 2021
पटना. बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona in bihar) के आशंका के बीच अब वायरल फीवर (Viral Fever In Bihar) कहर बरपाने लगा है. हालात ऐसे हैं कि पटना (Patna) के सभी बड़े अस्पतालों में बच्चों का वार्ड फुल (children’s ward full) है और वायरल इंफेक्शन (viral infection) का कहर बच्चों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved