नई दिल्ली: देश में शादियों का सीजन फिर शुरू होने जा रहा है और लोगों ने गहने-जेवरात की खरीदारी शुरू कर दी है. इससे बाजार में मांग बढ़ने के साथ-साथ सोने के दाम भी चढ़ने लगे हैं. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में अस्थिरता के चलते भी लोगों का रूझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है.
645 रुपये चढ़ा सोना भाव
पिछले हफ्ते की शुरुआत पर यानी 16 मई को सोने का भाव 50,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी 20 मई को इसका भाव 51,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इस तरह हफ्ते भर में इसके भाव 645 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चढ़ गए हैं.
जितना गिरा, उतना चढ़ा नहीं भाव
लेकिन सोने का भाव अब भी नीचे बना हुआ है. 16 मई से पिछले वाले हफ्ते यानी 9 मई को सोने का भाव 51,699 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस हिसाब से देखें तो सोने का भाव अब भी 687 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे है. यानी 15 दिन के अंतराल में सोने का भाव जितना गिरा है, उतना हकीकत में चढ़ा नहीं.
9 मई से 13 मई वाले हफ्ते में सोने का भाव 1,000 रुपये से ज्यादा गिर गया था. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक 9 मई को सोने का बंद भाव 51,699 रुपये प्रति 10 ग्राम जो 13 मई को 50,387 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद आ गया था. इस तरह हफ्ते भर में ही सोने की कीमत 1,312 रुपये घट गई थी.
शेयर बाजार का सुधरा हाल
बीता सप्ताह शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए भी राहत भरा रहा. शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिवस पर सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों चढ़कर बंद हुए. कारोबार समाप्त होने के बाद यह 1,534.16 अंक (2.91 फीसदी) चढ़कर 54,326.39 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 456.75 अंक (2.89 फीसदी) की छलांग लगाकर 16,266.15 अंक पर बंद हुआ.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved