नई दिल्ली (New Delhi) । जरा हटके जरा बचके फिल्म (zara hatke zara bachke movie) के प्रमोशन में लगे विक्की कौशल ने अब कटरीना कैफ (Katrina Kaif) से अपनी शादी की तुलना पराठे की शादी पैनकेक से की है। जरा हटके जरा बचके को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के अलावा सारा अली खान की अहम भूमिका है।
फिल्म का प्रमोशन करने निकले विक्की कौशल ने कटरीना कैफ के साथ अपनी शादी पर चर्चा की है। गौरतलब है कि दोनों ने दिसंबर 2021 में शादी कर ली थी। अब विक्की कौशल ने कटरीना कैफ से उनकी शादी पर बातचीत करते हुए कहा कि पराठा ने पैनकेक से शादी की है। अभिनेता ने इस बात की भी जानकारी दी कि कटरीना कैफ को उनकी मां के हाथ के बने पराठे काफी पसंद है। वह कहते हैं, “हमारी शादी पराठा की शादी पैनकेक से हुई है। वह दोनों समान है। उनको पैनकेक पसंद है। मुझे पराठा पसंद है। कटरीना कैफ भी पराठा खाती हैं। उन्हें मेरी मां के हाथ के पराठे काफी पसंद है।”
विक्की कौशल से जब पूछा गया कि क्या वह किसी को लव मैरिज या अरेंज मैरिज करने की सलाह देंगे, क्योंकि उनकी शादी को 2 वर्ष हो गए हैं। इस पर उन्होंने कहा, “प्यार बहुत आवश्यक है। शादी लव या अरेंज हो सकती है। अब समझदारी और कंपैशन बहुत आवश्यक है। यह बहुत आवश्यक है कि आप दूसरे व्यक्ति को समझे। एक कपल के तौर पर आपको एक समझदारी वाला रास्ता लेना होता है। जरूरी नहीं कि वह मुझसे पूरी तरह से सहमत हो या मैं उनसे पूरी तरह से सहमत हूं अगर इस प्रकार की अंडरस्टैंडिंग होती है तो कोई फर्क नहीं पड़ता। शादी लव है या अरेंज। इससे परिवार को खुशी मिलती है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved