नई दिल्ली: फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) और टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) से दर्शकों पर दिलों पर छा जाने वाले मोहित रैना (Mohit Raina) इन दिनों अपनी पर्सलन लाइफ को लेकर खबरों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी एक साल की शादी टूटने के कगार पर है. बताया जा रहा है कि एक्टर की मैरिड लाइफ में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है.
बता दें कि मोहित रैना इसी साल 1 जनवरी 2022 को अदिति शर्मा (Aditi Sharma) के साथ शादी की थी. कपल की शादी को अभी एक साल होने वाला है लेकिन अब ऐसी खबरों सामने आने से एक्टर के फैंस काफी निराश हो हो गए हैं. मोहित रैना-अदिति शर्मा के बीच कुछ ठीक नहीं है, इसका अंदाजा फैंस एक्टर के सोशल अकाउंट से लगा रहे हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मोहित ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी शादी और अपनी वाइफ अदिति के साथ वाली सारी तस्वीरें डिलीट कर दिया है. ऐसे में कपल के अलग होने की कयासे तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि कपल अपनी शादी में खुश नहीं और एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया है. हालांकि, अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है.
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रहने में हैं माहिर
बता दें कि मोहित रैना उन सितारों में गिने जाते हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को अलग रखना पसंद करते हैं. इसके साथ ही वह अपनी निजी जीवन के बारे में लोगों से कम बातें शेयर करते हैं. एक बार सिद्धार्थ कान्नन से खास बातचीत में एक्टर ने बताया कि वह अदिति एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उनसे मिले थे.दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई थी.
इन शोज और फिल्मों से जीता दर्शकों का दिल
बता दें कि मोहित रैना ने ‘देवों के देव- महादेव’ और ‘महाभारत’ जैसे शो लिए फेमस हैं. इसेक बाद उन्हें एक्टर विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में देखा गया. फिल्म में शानदार एक्टिंग कर उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के बाद मोहित फिर शिद्दत- भौकाल 2 और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो सीरीज मुंबई डायरीज़ 26/11 से तारीफें बटोरीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved