इन्दौर। विधायक संजय शुक्ला के यहां अगले महीने भव्य रूप में होने वाला विवाह समारोह निरस्त कर दिया गया है। कोरोना के कारण शुक्ला परिवार ने ये फैसला लिया। अब विवाह की रस्में परिजनों की मौजूदगी में ही होंगी।
विधायक शुक्ला के यहां अगले माह की 4 से 11 तारीख तक विवाह का आयोजन था और अलग-अलग दिन के हिसाब से विवाह समारोह रखा गया था। इसके लिए 25 हजार से अधिक कार्ड भी बांटे जा चुके हैं। यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शुक्ला परिवार के यहां आने पर सहमति दे दी थी। शुक्ला ने बताया कि विवाह समारोह और स्नेहभोज निरस्त कर दिया गया है। अब विवाह की सभी रस्में परिजनों की मौजूदगी में ही होंगी और कोरोना समाप्त होने के बाद फिर भव्य आशीर्वाद समारोह तथा स्नेहभोज रखा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved