नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला। कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 120.81 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 60,597.90 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने इंडेक्स 26.35 अंक या 0.15 फीसदी फिसलकर 18,083 के स्तर पर शुरुआत की। फिलहाल दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इस दौरान टाटा स्टील के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
सोमवार को मामूली बढ़त के साथ हुआ था बंद
सोमवार को जोरदार शुरुआत के बाबजूद भी भारतीय शेयर बाजार कारोबार के अंत में मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में कई उतार-चढ़ाव आए और अंत आखिरकार दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 32.02 अंक या 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 60,718.71 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 6.70 अंक की बढ़त आई। यह 0.04 फीसदी की बढ़त लेकर 18,109.45 के स्तर पर बंद हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved