नई दिल्ली. आज वीकली एक्सपायरी का दिन बाजार के लिए काफी अच्छा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी न सिर्फ आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बल्कि आज बाजार एक हफ्ते की ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 362.12 अंक यानी 0.96 फीसदी ऊपर 38025.45 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.89 फीसदी यानी 98.50 अंकों की बढ़त के साथ 11200.15 के स्तर पर बंद हुआ है.
रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट को चार फीसद पर स्थिर रखने के फैसले के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में काफी अधिक उत्साह देखने को मिला. यही कारण है कि आज बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ है. निफ्टी और निफ्टी बैंक ने तेजी की हैट्रिक लगाई है.
अब बात अगर तेजी के साथ कारोबारी दिन का अंत करने वाले शेयरों की करें तो Sensex पर टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.82 फीसद की बढ़त देखने को मिली. वहीं, बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2.54 फीसद की बढ़त देखने को मिली. जबकि Infosys के शेयर 2.60 फीसद के उछाल के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी में तेजी दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, गेल, एचसीएल टेक और यूपीएल सबसे ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए हैं. जबकि श्री सीमेंट्स, आयशर मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, एमएंडएम और भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए हैं (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved