नई दिल्ली। भारत बंद (India Closed) का कारोबार (business) पर शुक्रवार को कोई असर नहीं पड़ा है। बाजार में सामान्य गतिविधियां हुईं। ये दावा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) का है। हालांकि, देश के कई राज्यों में कुछ दुकानें बंद हैं, लेकिन जरूरत का सामान मिल रहा है।
कारोबारी संगठन ने किसान संगठनों से आग्रह किया कि वो अपना अड़ियल रवैया छोड़कर सरकार के साथ बातचीत करके अपनी समस्याओं का हल निकालें। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने उन राजनीतिक दलों को लताड़ लगाते हुए कहा कि कुछ लोग अपने लाभ के लिए किसानों के कंधों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उचित समय है जब किसानों को सरकार के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए, ताकि उनके मुद्दों का हल निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि विवादास्पद मुद्दों को बातचीत की प्रक्रिया से ही हल निकाला किया जा सकता है।
विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में यह ‘भारत बंद’ नहीं है। संयुक्त किसान मोर्चे के मुताबिक देशभर में राष्ट्रव्यापी बंद आज सुबह छह बजे से शुरू है, जो शाम छह बजे तक चलेगा। वहीं, दिल्ली की तीन सीमाओं सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बोर्डर पर किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कैट देशभर के 8 करोड़ व्यापारियों और 40 हजार से अधिक व्यापार संगठनों का शीर्ष एवं प्रतिनिधि संगठन है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved