• img-fluid

    Share Market: जोरदार तेजी के साथ बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 770 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 16000 के पार

  • May 20, 2022


    नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स सूचकांक ने बीते दिन की जोरदार गिरावट से उबरते हुए 773 अंक या 1.46 फीसदी उछलकर 53,565 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 240 अंक या 1.52 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,050 के स्तर पर खुला।


    लगभग 1547 शेयरों में तेजी आई है, 257 शेयरों में गिरावट आई है और 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिर गया और दिनभर जोरदार गिरावट के साथ कारोबार किया।

    बीएसई का सेंसेक्स 1416 अंक या 2.61 फीसदी टूटकर 52,792 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 431 अंक या 2.65 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के साथ 15,809 के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को आई इस गिरावट के चलते निवेशकों को 6.7 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी थी।

    Share:

    जम्मू-कश्‍मीर : रामबन में एक निर्माणाधीन सुरंग ढही, मलबे में 10 लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Fri May 20 , 2022
    जम्मू । रामबन जिले (Ramban District) में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu-Srinagar National Highway) पर निर्माणाधीन चार लेन की सुरंग (tunnel) का एक हिस्सा गुरुवार रात गिर गया, जिसमें नौ लोग फंस गए, जिनमें से दो लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. जानकारी मुताबिक, खूनी नाले में सुरंग के सामने की ओर का एक छोटा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved