• img-fluid

    Share Market : बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में मामूली तेजी, निफ्टी में गिरावट

  • June 29, 2021

    नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 7.06 अंकों (0.01 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 52742.65 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.40 अंकों (0.04 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 15808.30 के स्तर पर खुला। आज 1234 शेयरों में तेजी आई, 542 शेयरों में गिरावट आई और 69 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 1,11,220.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया।

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा स्टील, सन फार्मा, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एल एंड टी, आईटीसी, टाइटन, पावर ग्रिड और नेस्ले इंडिया  के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं मारुति, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर खुले। प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 75.11 अंक (0.14 फीसदी) ऊपर 52810.70 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 7.30 अंक (0.05 फीसदी) ऊपर 15822.00 पर था।

    Share:

    सोने-चांदी में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनाएं, यहां जाने जानकारों का नजरिया

    Tue Jun 29 , 2021
      मुंबई। अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड की यील्ड में गिरावट के बावजूद बीते सत्र में सोने-चांदी में सीमित दायरे का कारोबार होते हुए देखा गया. सोमवार को विदेशी बाजार में सोना-चांदी उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए थे. वहीं दूसरी घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना-चांदी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved