नई दिल्ली. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले, अमेरिका-चीन में शीत युद्ध की आशंका, मुनाफा वसूली और बैंक शेयरों के कमजोर प्रदर्शन के कारण आज बाजार पटरी से उतर गया. शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ अपने कारोबारी दिन का अंत किया है.
कारोबार के अंत में बीएसई 194.17 अंक या 0.51% ऊपर 37,934.73 पर और निफ्टी 62.35 पॉइंट या 0.56% ऊपर 11,131.80 पर बंद हुआ. बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी शेयरों ने आज बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया.
आज सबसे ज्यादा पिटाई बैंक शेयरों की हुई. बैंक निफ्टी 3.59 फीसद टूटा. निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक 6.05 फीसद, बैंक ऑफ बड़ौदा 3.81, पीएनबी 3.73, एचडीएफसी बैंक के शेयर 3.50 फीसद नुकसान के साथ बंद हुए.
छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली रही. हालांकि IT, मेटल शेयरों में खरीदारी रही. निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में बिकवाली रही. सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved