• img-fluid

    Share Market : बाजार में शानदार बढ़त, सेंसेक्स 568 अंक उछला, निफ्टी 14690 के करीब

  • March 30, 2021

    नई दिल्ली। इंडियन मार्केट की आज अच्छी शुरुआत हुई है। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 568.33 अंकों की बढ़त के साथ 49,575.94 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 182.65 अंकों की तेजी के साथ 14,689.95 के लेवल पर है। आज के कारोबार में बैंक, मेटल, FMCG और फाइनेंशियल शेयर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

    वहीं, सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड कारोबार देखने को मिला था। आज सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। SGX Nifty फ्लैट कारोबार कर रहे है। इसके अलावा कल Dow Jones नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ, लेकिन Nasdaq और S&P में हल्की कमजोरी देखने को मिली।


    30 दिग्गज शेयर्स : मंगलवार के दिग्गज शेयर्स की बात करें तो आज सेंसेक्स के 29 स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज सिर्फ M&M में हल्की बिकवाली हो रही है। इसके अलावा सभी में शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है।

    तेजी वाले शेयर्स : खरीदारी वाली लिस्ट में टाइटन, HUL, ONGC, NTPC, Dr Reddy, HDFC, Bajaj Finsv, ITC, TCS, Reliance, ICICI Bank, SBI, LT और भारती एयरटेल समेत सभी में अच्छी खऱीजारी हो रही है।

    सेक्टोरियल इंडेक्स : सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स में भी अच्छी बढ़त है। बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर्स में तेजी है।

    Share:

    अप्रैल से हवाई सफर होगा महंगा, जानें कितना होगा इजाफा

    Tue Mar 30 , 2021
    नई दिल्ली। महंगाई की मार से जनता पहले ही परेशान है। हाल ही में केंद्र सरकार (Central Government) ने घरेलू उड़ानों (Domestic flights) का न्यूनतम किराया(Minimum fare) पांच फीसदी बढ़ाने का एलान किया था। अब अगले महीने से हवाई यात्रियों को एक और झटका लगने वाला है। अप्रैल 2021 से विमान यात्रियों से अधिक विमानन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved