मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 449.23 अंकों की बढ़त के साथ 56,768.24 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 134.95 अंकों की तेजी के साथ 16,905.80 के स्तर पर खुला।
इन सेक्टर्स में बढ़त के साथ ट्रेडिंग
आज मेटल, ऑटो और रियलटी के साथ बैंकिंग शेयरों में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही है और इन्हीं के दम पर बाजार में तेजी देखी जा रही है और निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
टॉप गेनर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स 2.84 फीसदी ऊपर है और हिंडाल्को में भी 2.32 फीसदी की उछाल देखी गई है। इंडसइंड बैंक के शेयर में भी 2.05 फीसदी की तेजी है। यूपीएल में 1.92 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रहा है।
टॉप लूजर्स को देखें तो सिप्ला 0.51 फीसदी और विप्रो 0.44 फीसदी नीचे हैं। एसबीआई लाइफ 0.37 फीसदी और पावर ग्रिड 0.35 फीसदी फिसले हैं। एशियन पेंट्स में 0.32 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved