नई दिल्ली। शेयर बाजार (Stock Market Today) में आज भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 514.93 अंक यानी 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 48,955.05 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 181.40 अंक की मजबूती के साथ 14,506.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अच्छे ग्लोबल संकेतों से भारतीय बाजारों की शुरुआत भी मजबूती के साथ होती नजर आ रही है।
बीएसई के रियल्टी और ऑटो शेयरों में बढ़त के साथ बैंकों में भी तेजी रही। इस बीच, निफ्टी पर सभी सेक्टर हरे रंग में थे। अमेरिका सहित विदेशी स्टॉक एक्सचेंज के मजबूत संकेतों से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला। बॉन्ड यील्ड में नरमी और दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी से भी बाजार को मजबूत मिली।
गिरावट वाले शेयर्स : दिग्गज शेयर्स की बात करें तो आज के कारोबार में बीएसई के 30 शेयर्स में से 25 स्टॉक्स में खरीदारी है। इसके अलावा 5 शेयर्स में बिकवाली है। रिलायंस, सनफार्मा, DRREDDY, पावरग्रिड और ONGC में भी गिरावट है।
तेजी वाले शेयर्स : इसके अलावा Bajaj Fin 3.31 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में है। इसके अलावा Bajaj Auto, Asian Paint, NTPC, HDFC, LT, M&M, TechM, Titan, Nest Leind, HDFC Bank, Kotak bank ITC, Bharti ARTL इन सभी शेयर्स में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स : BSE Smallcap, Midcap और CNX Midcap इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स 171.41 अंकों की बढ़त के साथ 19815.30 के लेवल पर है। इसके अलावा स्मॉलकैप इंडेक्स 163.75 अंकों की तेजी के साथ 20225.81 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved