img-fluid

Share Market: सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स पहली बार 59400 के पार

September 17, 2021

नई दिल्ली। पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार दोबारा उच्चतम स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 281.23 अंक या 0.48 फीसदी के लाभ के साथ 59422.39 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 79.70 अंकों (0.45 फीसदी) की तेजी के साथ 17709.20 के स्तर पर खुला। यह सेंसेक्स-निफ्टी के खुलने का उच्च स्तर है। पिछले सत्र में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59204.29 और निफ्टी 17,644.60 पर पहुंच गया था।

सरकार लगातार उद्योगों का समर्थन करने रही है। कल ही दूरसंचार क्षेत्र के लिए बड़े एलान किए गए थे। इसके साथ ही IPO का बाजार भी अच्छा चल रहा है। इससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। कोरोना वायरस महामारी की दो लहरों का सामना कर चुके देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 20.1 फीसदी रही। यह चीन से भी बेहतर आंकड़े हैं क्योंकि पहली तिमाही में चीन की विकास दर 7.9 फीसदी दर्ज की गई।

यानी यह माना जा सकता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चीन के मुकाबले तेजी से सुधरी है। साथ ही विदेशी निवेश (FDI) लगातार बढ़ रहा है, जिससे घरेलू बाजार में तेजी आई। टीकाकरण से निवेशकों में कोरोना का डर खत्म होता नजर आ रहा है। इन सभी कारकों से बाजार प्रभावित हुआ। मुद्रास्फीति के आंकड़ों से भी बाजार प्रभावित हुआ। केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में मामूली गिरावट आई है। जुलाई में सीपीआई 5.59 फीसदी था, जो अगस्त में घटकर 5.30 फीसदी पर आ गया।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एसबीआई, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, एम एंड एम, टाइटन, एल एंड टी, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉक्टर रेड्डी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एचसीएल टेक, टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.04 बजे सेंसेक्स 169.39 अंक (0.29 फीसदी) ऊपर 59310.55 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 110.05 अंक (0.63 फीसदी) ऊपर 17629.50 पर था। गुरुवार को शेयर बाजार उच्च स्तर पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 80.46 अंक या 0.14 फीसदी के लाभ के साथ 58803.66 के स्तर पर हुई। वहीं निफ्टी 27.80 अंकों (0.16 फीसदी) की तेजी के साथ 17547.30 के स्तर पर खुला था। पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 417.96 अंकों (0.71 फीसदी) की तेजी के साथ 59,141.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 110.05 अंकों (0.63 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,629.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Share:

एक्टर गौतम रोडे को पहली बार देखकर मल्लिका ने किया नजरअंदाज, यह है वजह

Fri Sep 17 , 2021
मुंबई । जब दो कलाकार पहली बार मिलते हैं, तो माहौल हमेशा गर्माहट से भरपूर होता है क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे के काम को देखा होता है और एक नया प्रोजेक्ट शुरू होने वाला होता है। लेकिन एमएक्स प्लेयर (MX Player) के शो नकाब (Nakaab) में नायक की भूमिका निभाने वाले एक्टर गौतम रोडे (Gautam Rode) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved