• img-fluid

    Share Market: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 16,900 के नीचे

  • January 25, 2022

    नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार फिर से लाल निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 808 अंक की गिरावट के साथ 56,683 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी सूचकांक ने 232 अंक फिसलकर 16,917 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल, सेंसेक्स 1001 अंक टूटकर 56,489 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 291 अंक टूटकर 16,858 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

    सोमवार को 1546 अंक टूटा था सेंसेक्स
    गौरतलब है कि शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार छह दिनों से जारी है। सोमवार को स्टॉक मार्केट के निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। कारोबार लाल निशान पर शुरू हुआ और दिनभर बुरी तरह से टूटता रहा। अंत में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1546 अंक फिसलकर 57,491 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक के लिए भी बीता दिन बेहद बुरा रहा और यह 468 अंक टूटकर 17,149 के स्तर पर बंद हुआ था।


    पांच दिनों की गिरावट पर एक नजर
    गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार में बीते लगातार पांच दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में आई गिरावट इन पांच दिन में सबसे ज्यादा थी। बीते दिनों में बंबंई स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में आई गिरावट के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पिछले मंगलवार को इसमें 554, बुधवार को 656, गुरुवार को 634 और शुक्रवार को 427 अंक की गिरावट देखने को मिली थी। आज सेंसेक्स सूचकांक के सभी 30 शेयर दिनभर लाल निशान पर कारोबार करते हुए नजर आए। कारोबार के दौरान नायका, जोमैटो और पेटीएम जैसी कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में शीर्ष पर रहे।

    Share:

    IPL 2022 : मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ टीम का बड़ा ऐलान, इस नाम के साथ उतरेगी नई टीम

    Tue Jan 25 , 2022
    नई दिल्ली । आईपीएल 2022 (IPL 2022) कितना धमाकेदार होने वाला है, इस बात का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस सीजन में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. ये दोनों टीमें लखनऊ और अहमदाबाद (Lucknow and Ahmedabad) के नाम पर थीं. लेकिन हर टीम का आईपीएल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved