• img-fluid

    Share Market : मामूली गिरावट पर खुला बाजार, 57 अंक नीचे सेंसेक्स, 15800 पर निफ्टी

  • July 07, 2021

    नई दिल्ली। मिश्रित वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 57.25 अंकों (0.11 फीसदी) की गिरावट के साथ 52803.93 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.30 अंक (0.12 फीसदी) नीचे 15800 के स्तर पर खुला। पिछले सत्र में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 53,129.37 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83 फीसदी के नुकसान में रहा। आज 1095 शेयरों में तेजी आई, 748 शेयरों में गिरावट आई और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा स्टील, टाइटन, एशियन पेंट्स, मारुति, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, मारुति और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, डॉक्टर रेड्डी, बजाज ऑटो, एल एंड टी, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर खुले।


    प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 128.54 अंक (0.24 फीसदी) ऊपर 52989.72 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 9.70 अंक (0.06 फीसदी) नीचे 15808.60 पर था। शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों तथा वैश्विक रुख से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव, कच्चे तेल की कीमतें तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का रुख भी बाजार को दिशा देंगे।

    बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 65,176.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक रहे। समीक्षाधीन सप्ताह में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

    Share:

    मध्यप्रदेश में चोरी के बाद चोर ने घर में छोड़ी चिट्ठी, बताई मजबूरी

    Wed Jul 7 , 2021
    भिंड। आजकल चोरी (theft) होने की घटनाएं तो आम हो गई, आए दिन सोशल मीडिया (social media) या अन्‍य माध्‍यमों से चोरी होने की सूचनाएं मिलती रहती है, किन्‍तु कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो पढ़कर अटपटा सा लगता है। मामला प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले का जहां एक चोर ने चोरी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved