img-fluid

Share Market : बढ़त पर खुला बाजार, इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की चाल

July 12, 2021

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 269.96 अंकों (0.52 फीसदी) की तेजी के साथ 52656.15 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.20 अंक (0.53 फीसदी) ऊपर 15773 के स्तर पर खुला। आज 1672 शेयरों में तेजी आई, 304 शेयरों में गिरावट आई और 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 98.48 अंक या 0.18 फीसदी के नुकसान में रहा।

विश्लेषकों ने राय जताई है कि आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों इंफोसिस और विप्रो के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक संकेतकों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इस सप्ताह इंफोसिस और विप्रो के अलावा माइंडट्री, टाटा एलेक्सी और एचडीएफसी एएमसी के तिमाही नतीजों की घोषणा होनी है। इसके अलावा सप्ताह के दौरान औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी), खुदरा और थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े भी आने हैं। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा निवेशकों की निगाह कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख पर भी रहेगी।


बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 92,147.28 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एसबीआई, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, इंफोसिस, सन फार्मा, टीसीएस, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, आईटीसी, एनटीपीसी,  टेक महिंद्रा, टाइटन, रिलायंस, पावर ग्रिड, एल एंड टी, एशियन पेंट्स, डॉक्टर रेड्डी और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 260.20 अंक (0.50 फीसदी) ऊपर 52646.39 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 73.50 अंक (0.47 फीसदी) ऊपर 15763.30 पर था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 193.09 अंकों (0.37 फीसदी) की गिरावट के साथ 52375.85 के स्तर पर खुला। निफ्टी 61.40 अंक (0.39 फीसदी) नीचे 15666.50 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 182.75 अंक (0.35 फीसदी) नीचे 52,386.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 38.10 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 15,689.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

जबलपुर में शराब पकड़ने के लिए पहुंचे 50 आबकारी अधिकारि, निकली महज इतनी ही बोतले

Mon Jul 12 , 2021
जबलपुर। सूबे में कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन करते हुए शराब परोसी जाती है। अगर आप देखेंगे कि लोग शराब दुकानों पर गोलों पर खड़े होकर लंबी-लंबी लाइन में लगकर शराब खरीदते नजर आएंगे, लेकिन कहीं-कहीं यह नजारा देखने को मिल रहा एक गोलों पर चार लोग खड़े दिखाई देते हैं, हालांकि लोग शराब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved