img-fluid

Share Market: दोबारा हरे निशान पर खुला बाजार: 60100 के ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

September 28, 2021

नई दिल्ली। पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 25.29 अंक या 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 60103.17 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.10 अंकों (0.10 फीसदी) की बढ़त के साथ 17872.20 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1170 शेयरों में तेजी आई, 461 शेयरों में गिरावट आई और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,032.58 अंक या 1.74 फीसदी के लाभ में रहा।

इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। विश्लेषकों ने कहा कि मासिक डेरिवेटिव्स निपटान और ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। आर्थिक गतिविधियों में सुधार तथा कॉरपोरेट आय बढ़ने की वजह से हालांकि हमें सकारात्मक रुख जारी रहने की उम्मीद है। सितंबर के विनिर्माण पीएमआई के आंकड़े इसी सप्ताह आने हैं। इनसे माह के दौरान कारोबारी गतिविधियों के बारे में राय बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा बाजार की दिशा रुपये के उतार-चढ़ाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों से भी तय होगी।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एसबीआई, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, रिलायंस, एम एंड एम, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, एल एंड टी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं मारुति, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 192.12 अंक (0.32 फीसदी) ऊपर 60,270 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 135.40  अंक (0.76 फीसदी) ऊपर 17,990.50 पर था। सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 244.48 अंक या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 60292.95 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 68.50 अंकों (0.38 फीसदी) की बढ़त के साथ 17921.70 के स्तर पर खुला था। पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 29.41 अंकों (0.05 फीसदी) की मामूली बढ़त के साथ 60,077.88 के स्तर पर बंद हुआ।

Share:

201 दिनों बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार से नीचे, मृतकों की संख्या में भी भारी कमी

Tue Sep 28 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर मंगलवार को बड़ी राहत की खबर आई है। करीब 201 दिनों के बाद देश में पहली बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार के नीचे है। इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी भारी कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved