• img-fluid

    हिंडनबर्ग के नए आरोपों के बाद टूटा बाजार; सेंसेक्स 400 अंक फिसला, निफ्टी 24300 से नीचे

  • August 12, 2024

    नई दिल्ली। हिंडनबर्ग (Hindenburg) रिसर्च की ओर से अदाणी (Adani) प्रकरण में सीधे सेबी प्रमुख (SEBI Chief) पर आरोप लगाने के बाद घरेलू शेयर बाजार (Stock Market)  में सोमवार को गिरावट (Decline) के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। प्रमुख भारतीय बेंचमार्क इस दौरान गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। जबकि अदाणी समूह के शेयर 7% तक लुढ़क गए (Adani Group shares tumbled up to 7%)।


    सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स 294 अंक या 0.37% टूटकर 79,411 (Sensex drops 294 points or 0.37% to 79,411) पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, में निफ्टी 85 अंक या 0.35% की गिरावट (Nifty fell 85 points or 0.35%) के साथ 24,282 के स्तर पर कारोबार होता दिखा।

    अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर उन ऑफशोर फंड्स में निवेश करने का आरोप लगाया है, जिनका इस्तेमाल अदाणी समूह के शेयरों में तेजी लाने के लिए किया गया था। हालांकि, बुच दंपती ने आरोपों को नकारते हुए कहा है कि सभी निवेश की जानकारी का खुलासा नियमों के अनुसार किया गया है।

    निफ्टी के शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज व अदाणी पोर्ट्स के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे। एनटीपीसी, पावर ग्रिड और टाटा स्टील के शेयर भी लाल निशान पर खुले। वहीं दूसरी ओर, ग्रासिम, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।

    Share:

    पेरिस ओलंपिक गेम्स समाप्‍त, बुझाई गई मशाल, क्लोजिंग सेरेमनी में मनु-श्रीजेश ने थामा तिरंगा

    Mon Aug 12 , 2024
    पेरिस । पेरिस ओलंप‍िक 2024 (Paris Olympics 2024) शानदार क्लोज‍िंग सेरेमनी (closing ceremony) के साथ खत्म हो गए हैं. लगभग 2 सप्ताह तक चले ओलंप‍िक खेलों का समापन हो गया है. बता दें कि पेरिस ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी सीन नदी पर हुई थी. जबकि क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 80,000 दर्शकों से खचाखच भरे स्टेड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved