नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन ना केवल हरे निशान में बंद हुआ बल्कि उसमें अच्छी मजबूती भी देखने को मिली है। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बाद बुधवार (20 जुलाई 2022) को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले और यह तेजी पूरे दिन बाजार में बनी रही।
बुधवार के कारोबार में बैंकिंग, IT और FMCG शेयरों में खरीदारी से बाजार को मजबूती मिली। वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले सेंसेक्स 630 अंक (1.15%) उछलकर 55.397.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 180 अंकों की उछाल के साथ 16,521 के लेवल पर बंद हुआ है। बुधवार के कारोबारी सेशन में सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा के शेयरों में दर्ज की गई है।
बुधवार के कारोबारी सेशन में Tech Mahindra, ONGC, TCS, HCL Tech, Reliance Industries और Cipla के शेयर जहां टॉप गेनर्स रहे। वहीं, M&M, Sun Pharma, HDFC Life, Eicher Motors, Kotak Bank और Adani Ports जैसे शेयरों में बिकवाली होने के कारण ये शेयर टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved