नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मामूली गिरावट पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 29.22 अंकों (0.05 फीसदी) की गिरावट के साथ 58,250.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.60 अंकों (0.05 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,353.50 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2,005.23 अंक या 3.57 फीसदी बढ़ा था।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद ग्रासिम, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, बीपीसीएल और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं डिविस लैब, नेस्ले इंडिया, एसबीआई लाइफ, विप्रो और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक और मेटल हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, ऑटो, रियल्टी और आईटी लाल निशान पर बंद हुए।
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। सेंसेक्स 9.12 अंकों (0.02 फीसदी) की मामूली बढ़त के साथ 58288.60 के स्तर पर खुला। निफ्टी 13.10 अंकों (0.08 फीसदी) की गिरावट के साथ 17349 के स्तर पर खुला था। मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 17.43 अंकों (0.03 फीसदी) की गिरावट के साथ 58,279.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 15.70 अंकों (0.09 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 17,362.10 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। इसमें 2,93,804.34 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। सिर्फ इंफोसिस के बाजार मूल्यांकन में कमी आई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और भारती एयरटेल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved