img-fluid

Share Market: बाजार लाल निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स 656 अंक टूटा, निफ्टी 18000 से नीचे फिसला

January 19, 2022

नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट का दौर जारी रहा। इस बीच आधे दिन के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 783 अंक तक टूटकर 60 हजार के स्तर से नीचे 59,971 पर पहुंच गया।

साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 225 अंकों की भारी गिरावट के बाद 18000 के स्तर से नीचे तक लुढ़क गया। हालांकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स में कुछ सुधार हुआ और यह 656 अंक टूटकर 60,098 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 175 अंक गिरकर 17,938 के स्तर पर बंद हुआ।


लाल निशान पर हुई थी बाजार की शुरुआत
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स ने जहां 287 अंक की गिरावट के साथ 60,467 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, वहीं निफ्टी 83 अंक टूटकर 18,029 के स्तर पर खुला था।

मंगलवार को भी आई थी बड़ी गिरावट
गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 554 अंक टूटकर 60,755 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 195 अंकों की जोरदार गिरावट के बाद 18,200 के नीचे आ गया और अंत में 18,113 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल 3 साल बढ़ा

Wed Jan 19 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनट बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का जो कार्यकाल है, उसको 1 अप्रैल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved