नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 14.77 अंकों (0.03 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 55,944.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.05 अंकों (0.06 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,634.65 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56198.13 और निफ्टी ने 16,712.45 के उच्च्तम स्तर को छुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 107.97 अंक या 0.19 फीसदी नीचे आया। आज बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर की कीमत लगातार दूसरे सत्र में उच्चतम स्तर पर पहुंची। बीएसई पर बजाज फिनसर्व का शेयर 16807.60 पर पहुंच गया। अंत में यह 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ 15994.45 पर बंद हुआ।
वहीं बजाज फाइनेंस का शेयर कारोबार के दौरान 7052.00 पर पहुंच गया। अंत में यह 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 6921.50 पर बंद हुआ। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, हिंडाल्को, ओएनजीसी और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फिनसर्वटाइटन, मारुति, भारती एयरटेल और डॉक्टर रेड्डी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज मेटल, आईटी और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विस, बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा, ऑटो, रियल्टी, मीडिया और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 124.90 अंक (0.22 फीसदी) ऊपर 56083.88 के स्तर पर खुला। निफ्टी 45.80 अंकों (0.28 फीसदी) की बढ़त के साथ 16670.40 के स्तर पर खुला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved