• img-fluid

    सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

  • May 30, 2022

    नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) के बीच सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 कंपनियों (Top 10 companies) में से सात का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) (Market Capitalization (Market Cap)) बीते हफ्ते संयुक्त रूप से 1,16,048 करोड़ रुपये बढ़ा गया। इनमें से सबसे अधिक फायदा एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) को हुआ। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स भी 558.27 अंक यानी 1.02 फीसदी के मुनाफे में रहा।

    बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में इजाफा हुआ। वहीं, दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।


    समीक्षाधीन हफ्ते में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप जहां 39,358.5 करोड़ रुपये उछलकर 7,72,514.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 23,230.8 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,264.80 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का मार्केट कैप 23,141.7 करोड़ रुपये बढ़कर 4,22,654.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 21,047.06 करोड़ रुपये बढ़कर 5,14,298.92 करोड़ रुपये और एसबीआई का मार्केट कैप 5,801 करोड़ रुपये उछलकर 4,18,564.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,341.24 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,644.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 1,127.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,525.25 करोड़ रुपये रहा।

    इसके विपरीत रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 31,761.77 करोड़ रुपये घटकर 17,42,128.01 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, टीसीएस का मार्केट कैप 11,599.19 करोड़ रुपये घटकर 11,93,655.74 करोड़ रुपये रहा, जबकि एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 2,972.75 करोड़ रुपये घटकर 5,19,630.19 करोड़ रुपये रह गया।

    उल्लेखीनय है कि इसके बावजूद बीएसई सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान पर है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र में मिले कोरोना के 44 नये मामले, पांच दिन से कोई मौत नहीं

    Mon May 30 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में 44 नये मामले (44 new cases in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 37 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 42 हजार 518 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved