नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) के बीच सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में चार कंपनियों (Four companies in top 10) के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) (Market Capitalization (Market Cap)) में बीते हफ्ते 1,05,848.14 करोड़ रुपये की गिरावट आई। समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस और बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन घट गया। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान में टीसीएस और इंफोसिस रहीं, लेकिन एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), एचडीएफसी और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 51,628.12 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा 40,640.76 करोड़ रुपये घटकर 13,49,037.36 करोड़ रुपये रह गया। इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 36,703.8 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,63,565.13 करोड़ रुपये पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 25,503.68 करोड़ रुपये घटकर 17,70,205.42 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 2,999.9 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,45,810.84 करोड़ रुपये रह गई।
इसके विपरीत हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 24,048.06 करोड़ रुपये बढ़कर 5,12,857.03 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 12,403.56 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,24,180.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 7,050.44 करोड़ रुपये बढ़कर 4,60,599.20 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 4,880.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,40,204.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,949.67 करोड़ रुपये उछलकर 4,18,574.86 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का मार्केट कैप 1,296.32 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,45,659.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 170.49 अंक यानी 0.28 फीसदी और निफ्टी 113.90 अंक यानी 0.64 फीसदी के नुकसान में रहा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved