img-fluid

अक्षय तृतीया पर बाजार गुलजार, 15 हजार करोड़ रुपये का हुआ कारोबार

May 04, 2022

नई दिल्ली। लगातार दो अक्षय तृतीया (akshay trteeya) घरों में गुजारने के बाद इस साल लोगों ने जमकर खरीदारी (people buy heavily) की। देशभर के सर्राफा बाजार (bullion market) में मंगलवार सुबह से भारी गहमागहमी रही। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) का कहना है कि अक्षय तृतीया के दिन देशभर में करीब 15 हजार करोड़ रुपये के जेवर बिके हैं।


कैट ने कहा है कि पिछले दो साल कोरोना संकट और देशव्यापी लॉकडाउन के बाद इस अक्षय तृतीया पर देशभर के सर्राफा बाजार में भीड़ रही। इस बार सर्राफा कारोबारियों ने बड़ा व्यापार किया है। अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वेलर्स ने हल्की ज्वेलरी की अच्छी रेंज बाजार में उतार और बेहतर कारोबार किया ।

देश के ज्वेलरी व्यापार के शिखर संगठन ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा और कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने संयुक्त बयान में कहा कि दो साल बाद देशभर में सोने और चांदी का लगभग 15 हजार करोड़ रुपये व्यापार हुआ। वर्ष 2019 में अक्षय तृतीया पर सोना 32,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इस वर्ष अक्षय तृतीया के पांच दिन पहले सोना 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,600 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास चला गया। इसके बावजूद लोगों ने जमकर खरीदारी की।

उल्लेखनीय है कि अक्षय तृतीया को भारत में सोना-चांदी खरीदना बहुत शुभ दिन माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर एवं व्यापार में बरक्कत होती है। अक्षय तृतीया का दिन सोने-चांदी का व्यापार करने वालों के लिए भी शुभ होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने कुबेर को खजाने का मालिक और माता लक्ष्मी को धन की देवी होने का आशीर्वाद दिया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

देश का निर्यात अप्रैल में 24 फीसदी बढ़कर 38.19 अरब डॉलर पर

Wed May 4 , 2022
नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) के बीच निर्यात (export) के र्मोचे पर अच्छी खबर है। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के पहले महीने में भारतीय वस्तुओं के निर्यात (export of indian goods) में 24.22 फीसदी का इजाफा (24.22 percent increase) हुआ है। देश में निर्मित वस्तुओं का निर्यात अप्रैल, 2022 में बढ़कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved