img-fluid

बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 1066 अंक लुढ़का

October 15, 2020

मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। इसके साथ ही पिछले 10 दिनों से चली आ रही बढ़त पर विराम लग गया है।

कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,066.33 अंक या 2.61 फीसदी लुढ़कर 39728.41 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 290.60 अंक या 2.43 फीसदी गिरकर 11680.40 पर बंद हुआ है। आज 802 शेयरों में बढ़त, 1797 शेयरों में गिरावट और 145 शेयर अपरिवर्तित बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी पर एशियन पेंट्स, कोल इंडिया हीरो मोटोकॉर्प और जेएसडब्ल्यू स्टील बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एसबीआई गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर समाप्त हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई।

रुपया 5 पैसे के नुकसान के साथ 73.36 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 5 पैसे के नुकसान के साथ 73.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सीमित दायरे में था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.32 के स्तर पर खुला, और कुछ बढ़त दर्ज करते हुए 73.27 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 4 पैसे अधिक था, लेकिन शुरूआती लाभ को गंवाकर रुपया अंतिम घंटे में 5 पैसे की कमजोरी के साथ 73.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। ज्ञात हो कि रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 73.31 रुपये पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

वाइड और कमर से ऊपर की नो बॉल के गलत फैसले पर कप्तान को रिव्यू लेने का हक हो : कोहली

Thu Oct 15 , 2020
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह चाहते हैं कि टी-20 क्रिकेट में वाइड बॉल और कमर से ऊपर की नो बॉल के गलत फैसले पर कप्तान को रिव्यू लेने का हक हो। कोहली ने लोकेश राहुल के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, “एक कप्तान के तौर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved