नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी करोबारी दिन बाजार में हरियाली; सेंसेक्स 499 अंक चढ़ा, निफ्टी 22600 पार।
पांच दिन बाद शेयर मार्केट में बहार लौटी है। सेंसेक्स 573 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 74458 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स टॉप गेनर में एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा दो फीसद से अधिक ऊपर चढ़ चुके हैं। सेंसेक्स 155 अंकों की उछाल के साथ 22644 पर पहुंच गया है।
एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले शेयर मार्केट में रौनक लौट आई है। एग्जिट पोल्स से पहले आज 31 मई को मार्केट में 5 दिन से जारी गिरावट थम गई है। बीएसई सेंसेक्स 322 अंकों की उछाल के साथ 74208 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 भी 79 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 22568 के स्तर से आज महीनेके आखिरी कारोबारी दिन की शुरूआत की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved