डेस्क: लगातार छठवें दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी50 (Nifty50) रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ. ऑटो को छोड़ सभी सेक्टरों में जोरदार खरीदारी से गुरुवार सेंसेक्स पहली बार 61000 के पार और निफ्टी भी पहली बार 18300 के ऊपर बंद हुआ.
हैवीवेट HDFC बैंक, ICICI बैंक और एचडीएफसी शेयर में तेजी से बीएसई सेंसेक्स 568.90 अंक उछलकर नये रिकार्ड 61,305.95 और एनएसई निफ्टी 176.80 अंक की मजबूती के साथ उच्चतम स्तर 18,338.55 अंक पर क्लोज हुआ. हैवीवेट शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरो में भी जमकर खरीदारी नजर आई. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी बढ़ा, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.46 फीसदी की तेजी आई है.
गुरुवार को विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. इसकी वजह है कि सितंबर तिमाही में आईटी कंपनी की कमाई उम्मीद से ज्यादा बेहतर रही और उसके शेयरों में उछाल आया है. कुछ ब्रोकरेज ने कमाई के बाद कंपनी के शेयर के लिए अपना टार्गेट प्राइस बढ़ा दिया है. यह तीसरी आईटी कंपनी और 13वीं लिस्टेड भारतीय कंपनी है, जिसने मार्केट कैपिटलाइजेशन में 4 ट्रिलियन रुपये के आंकड़े को हासिल कर लिया है.
बाजार में शानदार तेजी से निवेशकों बंपर मुनाफा हुआ है. उनकी दौलत 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है. बुधवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,70,73,296.03 करोड़ रुपये था. गुरुवार को यह 2,03,408.83 करोड़ रुपये बढ़कर 2,72,76,704.86 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, एक हफ्ते में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार निकल गया है. मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के शेयर में इस साल अबतक 35.83 प्रतिशत का उछाल आया है. पिछले सत्र में सेंसेक्स 452.74 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 60,737.05 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में लगातार पांचवें बढ़त देखी गई. निफ्टी 169.80 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 18,161.75 पर बंद हुआ था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को सकल आधार पर 937.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 11.9 फीसदी बढ़कर 5,421 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वैश्विक स्तर पर अधिक अनुबंधों की वजह से कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने राजस्व के अनुमान को बढ़ा दिया है.
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 4,845 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका शुद्ध लाभ जून तिमाही से 4.4 प्रतिशत अधिक रहा है. बेहतर नतीजे से इंफोसिस का शेयर 4.40 फीसदी बढ़कर 1784.05 रुपये शेयर के भाव पर पहुंच गया. हालांकि कारोबार के अंत में यह 0.40 फीसदी बढ़त के साथ 1715.50 रुपये पर बंद हुआ.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved