img-fluid

बाजार में चौतरफा तेजी, सेंसेक्स 48 हजार और निफ्टी 14,100 के पार

January 04, 2021

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा तेजी जारी है। वैश्विक बाजार और भारतीय वैक्सिन की इमरजेंसी यूज के दम पर जोरदार बढ़त के साथ खुले घरेलू बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रहे हैं। निफ्टी पहली बार 14,100 के पार दिख रहा है। वहीं सेंसेक्स 48 हजार के पार कारोबार कर रहा है।

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 223.59 यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,092.57 के स्तर पर नजर आ रहा है। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 71.45 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,089.95 के स्तर पर दिख रहा है।

बाजार में चौतरफा खरीदारी के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 190 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। सोमवार को एक्सचेंज पर 2,330 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 76 प्रतिशत शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी में टाटा मोटर्स का शेयर 2.76 प्रतिशत ऊपर 191.65 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयरों में भी 2-2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जा रही है। तेजी को मेटल शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.18 प्रतिशत की बढ़त है।

Share:

आईएसएल-7 : नॉर्थईस्ट को हराकर फिर शीर्ष पर पहुंचा एटीके मोहन बागान

Mon Jan 4 , 2021
गोवा। एटीके मोहन बागान ने रविवार रात यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-0 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है। एटीकेएमबी की ओर से इस मैच में 51वें मिनट में गोल हुआ लेकिन 58वें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved