• img-fluid

    80 फीट पर निशान लगे

  • November 06, 2022

    • सडक़ की चौड़ाई को लेकर जिंसी में चल रहा है विवाद
    • लक्ष्मीबाई प्रतिमा की सडक़ में बाधकमकान टूटेंगे

    इन्दौर। पिछले कई दिनों से सडक़ की चौड़ाई को लेकर जिंसी क्षेत्र में विवाद की स्थिति बनी हुई है और मामले को लेकर नेताओं की बैठक भी हो चुकी है। इसी बीच निगम ने जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थल तक 80 फीट के मान से निशान लगा दिए हैं। इससे पहले वहां मकानों की नपती को लेकर रहवासी एकजुट हो गए थे।

    शहर के कई क्षेत्रों की सडक़ों को सुधारने के साथ-साथ वहां चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया है, ताकि यातायात बाधित ना हो। स्मार्ट सिटी एरिया क्षेत्र में राजबाड़ा से इमली बाजार और इमली बाजार से मरीमाता के बीच सडक़ चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। पिछले दिनों जिंसी चौराहे से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक सडक़ चौड़ीकरण के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में सेंटर लाइन बिछाने के साथ-साथ मकानों की नपती की थी, ताकि सडक़ की सही स्थिति सामने आ सके।


    इसी बीच वहां रहवासियों का विरोध शुरू हो गया। उनका कहना है कि पुराने शहर के मान से उक्त क्षेत्र में 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाने से उनके वर्षों पुराने मकान पूरी तरह चपेट में आएंगे और इस मामले को लेकर रहवासियों ने कई दलों के नेताओं को शिकायत की थी। पिछले दिनों इस मामले को लेकर बैठक भी हुई थी, जिसमें आला अधिकारियो को मौके पर बुलाकर चर्चा करने की बात शामिल थी। नगर निगम अधिकारियों ने कल जिंसी क्षेत्र में सडक़ की जद में आ रहे मकान, दुकानों के बाधक हिस्सों पर लाल निशान लगा दिए। अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में 80 फीट के मान से ही नपती कर निशान लगाए गए हैं। बाद में आला अधिकारियों का जो आदेश होगा, उसके हिसाब से पालन किया जाएगा। निशान लगाने के दौरान कई जगह निगमकर्मियों की रहवासियों से खासी बहस भी हुई।

    Share:

    पिता का इलाज कराने एमवाय गई बालिका से दरिंदगी

    Sun Nov 6 , 2022
    नशीली चाय पिलाकर रेप करने वाले लिफ्टमैन को 10 साल की सजा इन्दौर। छह साल पहले एमवाय अस्पताल की छठी मंजिल पर 15 साल की बालिका को ले जाकर उससे जबरदस्ती करने वाले लिफ्टमैन को कोर्ट ने 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाकर जेल भेज दिया। मुजरिम का नाम संदीप पिता ओमप्रकाश निवासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved