नई दिल्ली (New Delhi)। अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Chairman Mukesh Ambani) को फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) ने पछाड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अंबानी 12वें से 13वें पोजीशन पर आ गए है। फेसबुक के सीईओ की दौलत एक ही दिन में 10.2 अरब डॉलर बढ़कर 87.3 अरब डॉलर हो गई है। जबकि, मुकेश अंबानी के पास अब 82.4 अरब डॉलर की संपत्ति है। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों (US stock markets) में उछाल और फेसबुक के नतीजों से यूएस के अरबपतियों की संपत्ति में भारी उछाल देखने को मिला। मेटा के शेयर करीब 14 फीसद उछल कर बंद हुए। इसका असर मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति पर पड़ा और उन्होंने अंबानी को एक पायदान नीचे ढकेल दिया।
अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स 1.57 फीसद यानी 524 अंक उछल कर 33826 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 में 1.96 फीसद यानी 79 अंकों की बढ़त रही। नैस्डैक में सबसे अधिक उछाल 2.43 फीसद की रही। यह 287 अंक ऊपर 12142 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। इससे अमेजन इंक में 4.61 फीसद, एप्पल में 2.84 फीसद, माइक्रोसॉफट में 3.20 फीसद की उछाल दर्ज की गई। टेस्ला इंक के शेयर भी करीब 65 फीसद चढ़ गए। इसका असर इन कंपनियों से जुड़े अरबपतियों की संपत्ति पर पड़ा और भारी बढ़त दर्ज की गई।
टॉप-10 में अमेरिकी अरबपतियों का दबदबा
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-10 अरबपतियों ने गुरुवार को करीब 25 अरब डॉलर कमाया। अगर 12वें नंबर पर काबिज जुकरबर्ग की कमाई भी जोड़ लें तो यह करीब 35 अरब डॉलर हो जाता है। अरबपतियों की लिस्ट में बर्नार्ड अर्नाल्ट 208 अंरब डॉलर के साथ पहले, 162 अरब डॉलर के साथ एलन मस्क दूसरे और 133 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर हैं। बिलगेट्स 122 अरब डॉलर के चौथे, वॉरेन बफेट 115 अरब डॉलर के 5वें, लैरी एलिशन 107 अरब डॉलर के साथ छठे, स्टीव वॉल्मर 106 अरब डॉलर के सातवें स्थान पर हैं। लैरी पेज 99.1 अरब डॉलर के साथ आठवें और नौवें स्थान पर हैं सर्गी ब्रिन, जिनके पास 94.7 अरब डॉलर की संपत्ति है। टॉप-10 में अमेरिकी अरबपतियों का दबदबा है। दसवें नंबर पर फ्रांस की Francoise Bettencourt Meyers हैं, जिनके पास 94.6 अरब डॉलर की संपत्ति है। अडानी अभी 21वें स्थान पर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved